अल्मोड़ा: नैनीताल जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन तो आपने जरूर किए होंगे पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा ही मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भी है? क्वारब पुल के पास बने इस मंदिर को हनुमान गढ़ी के नाम से जाना जाता है. यहां पर पंचमुखी हनुमान जी विराजमान हैं. बताया जाता है इस मंदिर की स्थापना पूज्य माई श्री 108 श्यामगिरी के द्वारा साल 2002 में की गई थी. यहां हनुमान जी और राम दरबार की मूर्ति की स्थापना उनके द्वारा की गई.
पूरी होती है मनोकामना
इस मंदिर में अल्मोड़ा जिले के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर में जाकर लोगों को शांति की अनुभूति भी होती है. इसके अलावा जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. श्रद्धालु राजेंद्र सिंह लटवाल ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के साथ नैनीताल, मुक्तेश्वर के अलावा विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं.
लोग चढ़ाते हैं चढ़ावा
पूज्य माई श्री 108 श्यामगिरी के द्वारा यहां पर काफी सालों तक तपस्या की गई जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर की स्थापना कराई. मंगलवार और शनिवार के दिन लोग इस मंदिर में आते हैं. इस मंदिर में आने वाले लोगों की मनोकामना हनुमान जी पूरी करते हैं. जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है वे अपनी श्रद्धा के अनुसार मंदिर में भंडारा, घंटी, हनुमान जी के वस्त्र आदि चढ़ाते हैं और लोग इच्छानुसार निर्माण कार्य भी कराते हैं या उसमें अपना योगदान देते हैं.
विभिन्न राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
यहां के पुजारी बालकृष्ण डालाकोटी ने बताया कि इस मंदिर में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के अलावा विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु आते हैं. यहां पर पंचमुखी हनुमान जी साक्षात विराजमान हैं. जिनकी जो भी मनोकामना पूरी होती है वह हनुमान जी पूरी करते हैं. जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है वह अपनी श्रद्धा के अनुसार यहां पर चढ़ावा देते हैं.
Tags: Almora News, Dharma Aastha, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:31 IST