Last Updated:January 12, 2025, 12:31 IST
Patna School Admission: पटना के स्कूलों में बच्चों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.पटना के अलग-अलग स्कूलों में सीटों के अनुसार ही नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है. इस शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलों में रैंडम चयन पद्धति,...और पढ़ें
पटना. राजधानी पटना के बड़े स्कूलों में एडमिशन की घंटी बज चुकी है. कई स्कूलों में एडमिशन फॉर्म मिलना भी शुरू हो गया है. अगर आप अपने घर के लाडले या लाडली को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो जल्दी से कमर कस लीजिए. शहर के अधिकतर निजी स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी और क्लास 01 में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. अलग-अलग स्कूलों में सीटों के अनुसार ही नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है. शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए स्कूलों में रैंडम चयन पद्धति, लॉटरी सिस्टम और अभिभावक बच्चे के इंटरेक्शन के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा.
संत माइकल हाई स्कूल
दीघा घाट इलाके में स्थित इस स्कूल में नर्सरी में एडमिशन फॉर्म 26 जनवरी से 02 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से मिलेगा. इस स्कूल में नर्सरी में 120 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. फॉर्म की फीस 1000 रखी गई है. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 3 साल से 4 साल के बीच होनी चाहिए. स्कूल के दो किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसी स्कूल में पहली कक्षा के लिए आज से फॉर्म मिलने की शुरुआत हो गई है. 19 जनवरी तक फॉर्म उपलब्ध रहेगा. फार्म की फीस 1000 तय की गई है. 25 जनवरी को दस्तावेजों का सत्यापन होगा साथ ही एंट्रेंस एग्जाम का भी आयोजन किया जायेगा. पहली क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च तक 6 से 7 साल के बीच होनी चाहिए. सीटों की कुल संख्या 90 है. अपने बच्चों का एडमिशन लेने वाले अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
मेरी वार्ड किंडर गार्टेन
पटना के बांकीपुर के महेंद्रू घाट के पास स्थित इस स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी की जाएगी. आपको बता दें कि एडमिशन फॉर्म सिर्फ एक ही दिन मिलेगा और काउंटर से ही मिलेगा. ऑनलाइन की सुविधा नहीं है. एलकेजी के फॉर्म की कीमत 1000 रुपए है. बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक चार से पांच वर्ष होनी चाहिए. फॉर्म मिलने का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही है.
कार्मेल हाई स्कूल
बेली रोड स्थित कार्मेल हाई स्कूल में केजी 01 में एडमिशन फॉर्म मिलने की आज यानी 12 जनवरी अंतिम तारीख है. आज शाम 6 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म फीस 700 रुपए है. 15 जनवरी के पहले एप्लीकेशन जमा करना होगा. बच्चों का जन्म तिथि 01 मार्च 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच होना चाहिए.