Last Updated:January 19, 2025, 08:49 IST
Dausa News : दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस रेलवे ट्रैक पर तेज गति से दौड़ रही मालगाड़ी के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया. इससे मालगाड़ी उनसे टकरा गई. हादसे में दो गायों की मौत हो गई. हादसे...और पढ़ें
दौसा. दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर रविवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पटरियों पर तेज गति से दौड़ रही मालगाड़ी के आगे अचानक गायों को झुंड आ गया. इससे मालगाड़ी गायों से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कई गायें हवा में उछल गई. हादसे में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव मालगाड़ी में बुरी तरह से फंस गए. इससे ट्रेन वहीं थम गई. हादसे के कारण इस रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक थमा हुआ है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली- जयपुर रेल मार्ग यह खौफनाक हादसा रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे अरनिया और कोलवा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. उस समय वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. उसी दौरान अरनिया और कोलवा रेलवे स्टेशन के बीच गायों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया. ट्रैक पर गायों को झुंड देखकर पायलट ने घबरा गया. वह कुछ कर पाता उससे पहले ही मालगाड़ी गायों के झुंड से जा टकराई.
दो गायें मालगाड़ी में फंस गईं
मालगाड़ी से टकराने के बाद कई गायें हवा में उछल गई और दूर जा गिरी. वहीं दो गायें बुरी तरह से मालगाड़ी के इंजन में फंस गईं. इससे उनक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेन को रोका गया. ट्रेन स्टाफ ने रेलवे प्रबंधन को घटना की जानकारी दी. उसके बाद रेलवे के तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी तथा अन्य संबंधित स्टाफ मौके पर पहुंचा. मालगाड़ी के इंजन में गोवंश फंसा होने के कारण वह वहीं पर खड़ी है.
कई यात्री ट्रेनें हुई प्रभावित
इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो रहा है. इस मार्ग से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को पहले के स्टेशनों पर रोका गया है. इससे कुछ माह पहले जैसलमेर जिले में रामदेवरा के पास पैसेंजर ट्रेन के आगे ऊंट आ गए थे. इसके कारण एक ऊंट ट्रेन के इंजन में फंस गया था. वहां भी उसके कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. रेलवे के कर्मचारी मालगाड़ी में फंसी गायों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 08:49 IST