Last Updated:January 19, 2025, 23:24 IST
Gujarat News: गुजरात की एक महिला ने ओडिशा के पुलिस स्टेशन में ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया. पति-पत्नी के बीच बढ़ते तनाव और रिश्तों की उलझनों ने समाज को एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया.
गुजरात की एक महिला, जिसकी शादी ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर निवासी से हुई थी, ने पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की कोशिश की. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के कारण महिला को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आना पड़ा, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उसने यह खतरनाक कदम उठाने का प्रयास किया.
घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि शादी के बाद से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के बदले हुए व्यवहार से परेशान थी. शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते बिगड़ते चले गए.
पुलिस की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा
घटना के वक्त पुलिस स्टेशन में मौजूद अधिकारियों ने महिला को समय रहते बचा लिया. उन्होंने तुरंत उसे रोका और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है. पुलिस ने घटना के बाद महिला की काउंसलिंग की और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की.
ससुरालवालों से पूछताछ शुरू
पुलिस ने महिला के पति और ससुरालवालों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाले कारण क्या थे. पुलिस का कहना है कि महिला की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
रिश्तों में तनाव के बढ़ते मामले
यह घटना पति-पत्नी के बीच बढ़ते तनावपूर्ण रिश्तों की एक और मिसाल है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में सही समय पर काउंसलिंग और संवाद से समाधान निकाला जा सकता है. परिवारों में आपसी समझ और संवाद की कमी रिश्तों को तोड़ने का कारण बनती है.
First Published :
January 19, 2025, 23:24 IST