Last Updated:January 11, 2025, 22:05 IST
Chapra News : लालती देवी ने बताया कि मेरे पति ऑटो चालक थे, जिससे घर चलना तो दूर एक वक्त का भोजन व्यवस्था करना भी काफी मुश्किल हो गया था, इसके बाद मैंने जीविका से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू किया.
छपरा की महिला अब घर परिवार चलाने में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है. यही वजह है कि घर के आय काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे अपने बच्चों को अच्छा से अच्छा शिक्षा दे रही है. इसके साथ ही घर बनाना हो या जमीन खरीदारी करना हों कोई दिक्कत नहीं हो रहा है. क्योंकि पति और पत्नी के तालमेल से घर में कमाई का स्रोत अच्छा हो जा रहा है. आज हम आपको ऐसे एक महिला के संबंध में बताने जा रहे हैं. जिनका पति ऑटो चालक थे. जिनके कमाई से बच्चों के पढ़ाने के बात तो दूर घर के एक वक्त का खर्च चलाना भी काफी मुश्किल था.
हम बात कर रहे हैं जिले के सोनपुर के रहने वाली लालती देवी की, जिन्होंने अपने घर के माली हालत को देखते हुए जीविका से सबसे पहले 50 हजार का लोन लिया. जिससे उन्होंने मशरूम उत्पादन करने को लेकर कारोबार शुरू किया. मशरूम उत्पादन कर बेचने लगी, जिससे कमाई अच्छा होने लगा अब मशरूम का कई प्रोडक्ट तैयार कर बेच रही है, जिससे अच्छी कमाई हो रही है. लेकिन इस कारोबार को और वृहद रूप देना चाहती है.
लोकल 18 से लालती देवी ने बताया कि मेरे पति ऑटो चालक थे, जिससे घर चलना तो दूर एक वक्त का भोजन व्यवस्था करना भी काफी मुश्किल हो गया था, जिस माली हालत को देखते हुए मैं जीविका से जुड़कर 50 हजार का लोन लिया. और उसे पैसे से मशरूम उत्पादन करता हूं. उन्होंने बताया कि मशरूम भी बेचता हूं. और उससे कई प्रोडक्ट तैयार करता हूं. जैसे अचार, पापड़, पाउडर सहित कई प्रोडक्ट तैयार कर छपरा ही नहीं बल्कि हाजीपुर वैशाली मुजफ्फरपुर रांची प्रोडक्ट बेचने बेचता हूं. जिसे साल में खर्च काट कर डेढ़ से 2 लाख की कमाई कर लेता हूं.
अब अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ता हूं. इसके साथ ही इसी पैसे से घर चलाने में भी मदद कर रहा हूं. बताया कि ऐसी नहीं लगने की वजह से सीजन में ही मशरूम उत्पादन कर रहा हूं. अगर ऐसी लग जाएगा तो हमेशा मशरूम उत्पादन करके उसे और ज्यादा प्रोडक्ट तैयार कर बड़ा रूप इस व्यवसाय को दूंगा. जिसमें कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा.