Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 06:30 IST
Agra News: आगरा में पति-पत्नी के बीच बिंदी को लेकर विवाद हुआ, पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. काउंसलर्स ने समझाकर मामला सुलझाया और पत्नी ससुराल लौट गई.
![पत्नी बदल-बदल कर लगाती थी बिंदिया, पति करने लगा शक तो मामला पहुंचा थाने पत्नी बदल-बदल कर लगाती थी बिंदिया, पति करने लगा शक तो मामला पहुंचा थाने](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/agra-bindi-2025-02-49f58a1048aee59864efbabb0e5a33a6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Agra News: आगरा में बिंदी की वजह से शादी टूटने की नौबत
हाइलाइट्स
- पति-पत्नी के बीच बिंदी को लेकर विवाद हुआ
- पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
- काउंसलर्स ने समझाकर मामला सुलझाया
आगरा. ताज नगरी आगरा में एक बार फिर से पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. इस बार विवाद की वजह माथे पर लगाने वाली बिंदी बनी. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया गया.
साल 2024 में आगरा के एक लड़के की शादी आगरा की ही एक लड़की से हुई थी. शादी के कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पत्नी का आरोप है कि उसका पति माथे पर लगाने वाली बिंदी की वजह से उस पर शक करता है और हर रोज उसकी बिंदियों को गिनता है. पत्नी का कहना है कि पति बिंदी लगाने की वजह से मारपीट करता है, जबकि उसे बिंदी लगाने का शौक है. वह दिन में कई बार अलग-अलग रंग की बिंदियां बदल-बदल कर लगाती है, लेकिन पति को लगता है कि वह किसी और को दिखाने के लिए ऐसा करती है.
काउंसलर्स ने शादी टूटने से बचाया
इसी बात पर दोनों में तकरार शुरू हो गई और पत्नी मायके चली गई. इसके बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया. जब काउंसलर्स ने पति-पत्नी को बुलाया, तो दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. पति का कहना था कि उसकी पत्नी दिन में कई बार अलग-अलग रंग की बिंदियां लगाती है और उसकी बात नहीं सुनती. फिलहाल, काउंसलर्स ने दोनों को समझाया और उनका घर टूटने से बचा लिया. अब पत्नी अपने पति के साथ ससुराल चली गई है.
Location :
Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 06:30 IST
पत्नी बदल-बदल कर लगाती थी बिंदिया, पति करने लगा शक तो मामला पहुंचा थाने