Last Updated:January 18, 2025, 18:10 IST
CCL 2025: कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के नेतृत्व में टीम जोश और जज्बे से भरी हुई है. जिसमें रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव भी शामिल हैं. इस बार भोजपुरी दबंग हर मुकाबले में विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती देने...और पढ़ें
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की धड़कन “भोजपुरी दबंग्स” ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2025 के खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. टीम ने दिल्ली के गुरुग्राम स्थित स्पोर्ट्सक्यूब में अपने अभ्यास सत्र की शुरुआत कर दी है.
कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के नेतृत्व में टीम जोश और जज्बे से भरी हुई है. जिसमें रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव भी शामिल हैं. इस बार भोजपुरी दबंग हर मुकाबले में विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है.
पवन सिंह और खेसारी ने किए अभ्यास
टीम के अभ्यास सत्र में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे जैसे रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव ने भी नेट पर अभ्यास किया. इन सितारों ने कहा कि इस बार भोजपुरी दबंग को ट्रॉफी लेकर ही लौटना है. टीम के अन्य सदस्य जैसे खिलाड़ी सह मैनेजर विकास सिंह वीरप्पन, कोचिंग स्टाफ और फिटनेस एक्सपर्ट्स भी अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस के साथ-साथ व्यक्तिगत फिटनेस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं.
आक्रामक खेल दिखाएगी भोजपुरी दबंग
भोजपुरी दबंग्स की टीम विगत 15 दिनों से नेट प्रैक्टिस और फिटनेस ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के ट्रेनिंग सत्र में खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कौशल को निखारने का काम किया है. कप्तान मनोज तिवारी ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा कि “इस बार का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, और इसके लिए हम सभी खिलाड़ी 100% योगदान देने को तैयार हैं.” उपकप्तान निरहुआ ने भी अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए कहा, “हमारा ध्यान आक्रामक खेल और टीम वर्क पर है. जीत का स्वाद चखने के लिए हम सब पूरी मेहनत कर रहे हैं”
ट्रॉफी जीतने का सपना अभी है अधूरा
भोजपुरी दबंग्स ने पिछले सीजनों में कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना अभी अधूरा है. इस बार टीम ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए नई रणनीतियों को अपनाया है. हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है. टीम की तैयारी को देखते हुए फैंस भी बेहद उत्साहित हैं.वैसे भोजपुरी दबंग्स के लिए यह सीजन किसी चुनौती से कम नहीं है. हर मैच में जीत हासिल करने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
First Published :
January 18, 2025, 18:10 IST