Asim Munir Balochistan Visit: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने बलूचिस्तान का दौरा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अशांत प्रांत में हुई झड़पों में 18 सुरक्षाकर्मी और 23 आतंकवादी मारे गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख को प्रांत में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारी भी शामिल हुए।
मुनीर ने सैन्य अस्पताल का किया दौरा
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और राज्यपाल शेख जाफर खान मंदोखैल के साथ सैन्य अस्पताल क्वेटा का दौरा किया और घायल सैनिकों से मुलाकात की।
'आतंकवादी बच नहीं पाएंगे'
पाक सेना के मीडिया विंग ने कहा कि जनरल असीम मुनीर ने बलूचिस्तान के कलात में सुरक्षा अभियान में 18 जवानों की जान जाने के बाद आतंकवाद और उसके सहयोगियों को हराने का संकल्प लिया है। मुनीर ने कहा, 'जो लोग अपने विदेशी आकाओं के लिए आतंकवादी के रूप में काम कर रहे हैं वो बच नहीं पाएंगे।'
मुनीर बोले करेंगे जवाबी कार्रवाई
जनरल मुनीर ने कहा कि हम अपने देश और इसके लोगों की रक्षा के लिए निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई करेंगे और जब भी आवश्यकता होगी, जहां भी दुश्मन होगा उसे मारेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमलों की निंदा की है। जरदारी और शरीफ ने कहा कि बलूचिस्तान में तब तक अभियान जारी रहेंगे जब तक आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता।
यह भी पढ़ें:
ब्राजील में हुई अजीब घटना, आसमान से बरसने लगी मकड़ियां; देखें VIDEO