PAK vs WI, 1st Test Day 3: पाकिस्तान की धरती पर अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम तीन दिनों के भीतर दूसरी बार ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 230 रन बनाने के बाद पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी महज 157 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट मिला है। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में सऊद शकील ने 84 रन और मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स और जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 137 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 5 विकेट और साजिद खान ने 4 विकेट अपनी झोली में किए। इस मैच के दूसरे दिन कुल मिलाकर 19 विकेट गिरे जो पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।
जोमेल वारिकन ने रचा नया इतिहास
वेस्टइंडीज को पहली पारी में सस्ते में निपटाने के बाद पाकिस्तान को दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने अपनी फिरकी पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को ऐसा नचाया कि पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान ही बन गया। पाकिस्तान के 106 रन पर 3 विकेट गिरे थे लेकिन फिर जोमेल वारिकन ने ऐसा जादू चलाया कि पूरी टीम 157 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान में विदेशी बॉलर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के 7 बल्लेबाजों का शिकार किया और पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले स्पिनर बन गए। यही नहीं, वारिकन पाकिस्तान के घर में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी स्पिनर भी बन गए। उन्होंने 18 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट अपनी झोली में किए और पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट में विदेशी गेंदबाज के रुप में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन कर डाला। पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के रवि रत्नायके के नाम दर्ज है। रवि रत्नायके ने साल 1985 में पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट में 83 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। वहीं, कपिल देव ने 1983 में 85 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें:
PAK vs WI: पाकिस्तान की धरती पर हुआ करिश्मा, 22 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त
CT से पहले रूट और मिलर ने बल्ले से बरपाया कहर, सबसे बड़ा टागरेट चेज कर रच दिया इतिहास