Last Updated:January 12, 2025, 12:42 IST
Pali Aaj ka Mausam: पाली में रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे तक शहर में कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही. इसे में वाहन चालक भी लाइट लगाकर वाहन चलाते नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो रविवार सुबह पाली का न्यूनतम...और पढ़ें
सर्दी का कहर बढने के साथ ही जिस तरह से शनिवार को पाली शहर में बारिश हुई है उसके बाद सर्दी का कहर और भी ज्यादा बढ गया है. पाली शहर में आज सुबह की बात करे तो मानो जैसा मनाली सा माहौल नजर आया. दूर-दूर तक घना कोहरा छाया होने की वजह से जहां कुछ दिखाई नही दे रहा था. जिससे पाली शहर में सुबह सुबह काम पर जाने वाले लोगो के लिए बडी परेशानी खडी हो गई.
पाली में रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे तक शहर में कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही. इसे में वाहन चालक भी लाइट लगाकर वाहन चलाते नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो रविवार सुबह पाली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.
5 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चली कोल्डवेव
यहां 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कोल्डवेव चल रही है. सुबह के समय पाली शहर में कई चाय की थडियों पर लोग अलाव तापकर और चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे. वॉकिंग पर जाने वाले शहरवासी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. सड़कों पर भी सुबह के समय लोगों की आवाजाही कम ही नजर आई. शहरवासियों ने बताया कि सुबह वॉकिंग पर निकले तब घना कोहरा छाया नजर आया.
बारिश ने बढा दी ठंड
लगातार सर्दी बढने का सबसे बडा कारण है शनिवार को कई जिलो में हुई बारिश ने सर्दी का असर और भी ज्यादा बढा दिया है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. 15 जनवरी से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो सकता है. ऐसे में तब तक इसी तरह से सर्दी का कहर बरकरार होने का अंदेशा जताया जा रहा है. पाली में तो मानो ऐसा लग रहा है कि आप मनाली में आ गए है.