/
/
/
पीएम स्वनिधि योजना के स्ट्रीट वेंडर्स को मिल रहा इन आठ और योजनाओं का फायदा, जानिए कैसे करें आवेदन
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा रहे स्ट्रीट वेंडर्स को मिल रहा इन आठ ओर योजनाओं का
Ambala News: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को अब आठ और योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिनसे स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 22, 2024, 12:26 IST
अंबाला. कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंद रेहड़ी फड़ी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई थी. इस योजना के तहत सड़कों पर रेहड़ी लगाने वालों को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया जाता है. वहीं अब इस योजना के विस्तार को लेकर स्वनिधि भी स्वाभिमान पखवाड़ा चलाया जा रहा है. वही बता दे की यह स्वनिधि योजना पखवाड़ा 2 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें रेहड़ी वालों को पांच विभागों की आठ योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
वहीं इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने अंबाला छावनी नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छोटे विक्रेताओं को आसान शर्तों पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने कारोबार को बढ़ा सकें.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जून 2020 में शुरू की गई थी. यह योजना कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए फुटपाथ विक्रेताओं और छोटे कारोबारियों को आर्थिक राहत देने के लिए बनाई गई थी.
योजना के तहत पात्र विक्रेता लाभ प्राप्त कर सकते हैं.और. ₹10,000 का प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण: बिना किसी गारंटी के दिया जा सके. समय पर ऋण चुकाने पर ब्याज सब्सिडी: हर तिमाही लाभार्थी के खाते में सब्सिडी जमा की जाती है. बड़े ऋण की पात्रता: पहले ऋण के समय पर भुगतान के बाद ₹20,000 और फिर ₹50,000 तक का ऋण लिया जा सकता है। डिजिटल लेनदेन पर प्रोत्साहन: डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक प्रोत्साहन भी दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पात्र स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का लाभ उठाएं. इसके लिए विभिन्न सरकारी विभाग, नगर निगम और बैंक मिलकर प्रयास कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि पोर्टल पर इसका आवेदन किया जा सकता है, जिसमें पहचान पत्र व्यवसाय प्रमाण और बैंक खाता जैसे तमाम दस्तावेज होने जरूरी है. इस योजना को आसानी से सहायता केंद्र या फिर नगर निगम में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:26 IST