Last Updated:February 04, 2025, 08:52 IST
Marigold Flower Cultivation: आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करती है. ऐसे में पूर्णिया के किसानों गेंदा के फूलों की कई वैरायटी के बीजों को कृषि विज्ञान केंद्र में मंगवाकर दिया ज...और पढ़ें
गेंदा फूल
हाइलाइट्स
- पूर्णिया में गेंदा फूल की नई वैरायटी की टेस्टिंग होगी.
- कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को बीज उपलब्ध कराए.
- समस्तीपुर, हैदराबाद और दिल्ली से बीज मंगवाए गए.
पूर्णिया:- अब जिले के किसान आने वाले समय में गेंदा के फूल की कई वैरायटी के जरिए अच्छी मुनाफा कमा सकें, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, और कृषि विज्ञान केंद्र में इनकी कई वैरायटी के बीज भी किसानों को दिए जा रहे हैं. बता दें, कि आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार गेंदा फूल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करती है. ऐसे में पूर्णिया में पहली बार बाहर से आए चार खास वैरायटी के गेंदा फूल की खेती बड़े पैमाने पर की जाएगी. दरअसल इसके लिए गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को, कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में खास वैरायटी के गेंदे फूल के बीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे सभी किसान इस बीज को अपने खेतों में लगाकर गेंदा फूल की अच्छी पैदावार करेंगे. आपको बता दें, इस वजह से आने वाले समय में पूर्णिया में गेंदा फूल की खेती बड़े पैमाने पर की जा सकेगी.
दिल्ली पूसा और हैदराबाद से मंगवाया गया बीज
वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के कृषि वैज्ञानिक संगीता मेहता कहती हैं, कि पूर्णिया जिला के किसानों को गेंदा फूल की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है, और जिले में कई जगहों पर पहले से गेंदा फूल के अलग-अलग वैरायटी की खेती की जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा, कि पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के द्वारा पूर्णिया में पहली बार इन सभी किसानों को अलग-अलग जगहों के बीज मंगाकर गेंदा फूल की खेती के लिए बीज दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बीज समस्तीपुर, हैदराबाद और नई दिल्ली पूसा से आया है. इससे चार जगह के अलग-अलग गेंदा फूल की वैरायटी की खेती की टेस्टिंग अब पूर्णिया के किसान करेंगे.
फूल देखकर आप भी होंगे आकर्षित
आपको बता दें, कि पूसा बसंती, पूसा नारंगी और गाढ़ा पीला और पूसा बाहर इन सभी गेंदा फूल की नई वैरायटी को इन किसानों को प्रयोग कराया जाएगा, और यह किसान इन गेंदा फूल की खेती करके उपज बताएंगे, जिससे पूर्णिया के किसान आने वाला समय में बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर मुनाफा कमा सकें.
First Published :
February 04, 2025, 08:52 IST
पूर्णिया में पहली बार होगी गेंदा फूल की इन खास वैरायटी की टेस्टिंग, जानें