Last Updated:February 03, 2025, 08:25 IST
Purnia Weather: पूर्णियां में मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है. वहीं आज कोहरा रहने के बाद सुबह 10 बजे से धूप निकलने के आसार हैं. बता दें, कि पूर्णिया में अगले 48 घंटे मौसम का यही हाल रहेगा. दिन में 4 से 5 किलो...और पढ़ें
सुबह- शाम रहेगा कोहरा
हाइलाइट्स
- पूर्णिया में सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा.
- विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहेगी.
- अगले 48 घंटे मौसम का यही हाल रहेगा.
पूर्णिया:- जिले में 3 फरवरी यानी आज सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि 10 बजे के बाद धूप निकलने से धीरे- धीरे तापमान में वृद्धि होगी. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. वहीं कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी के मुताबिक पूर्णिया में अगले 48 घंटे मौसम का यही हाल रहेगा. वहीं दिन में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी.
न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री रहेगा
वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी वीरेंद्र कुमार झा ने लोकल 18 से कहा, कि 3 फरवरी 2025 दिन रविवार को पूर्णिया सहित आसपास के इलाकों में सुबह शाम घना कुहासा छाया रहेगा. जिसकी विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहेगी. सुबह और शाम के कुहासा से लोगों को परेशानी बढ़ेगी. वहीं दिन में 10 बजे के बाद धूप खिलेगी और तापमान बढ़ेगा. पूर्णिया में अगले 48 घंटे मौसम का यही हाल रहेगा. दिन में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. आगे उन्होंने कहा, कि पूर्णिया सहित सीमांचल के इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से सुबह और शाम घना को कोहरा देखने को मिल रहा है, जबकि अन्य जिलों में मध्यम स्तर का कुहासा देखने को मिल रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्णियां में भी दिखेगा
मौसम विभाग के अधिकारी ने आगे कहा, कि मौसम की यह स्थिति अगले 48 घंटे तक पूर्णिया एवं आसपास के जिलों में देखने को मिलेगी. जिस कारण घना कुहासा छाया रहेगा. जिसकी दृश्यता 50 मीटर से कम रहेगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को ईरान और पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम दिशा की तरफ से भारत को प्रभावित करेगा. जिस कारण पूर्णिया एवं आस पास सटे जिलों में भी इसका असर देखने को मिलेगा और अगले तीन-चार दिनों तक ठंड में कोई बदलाव नहीं होगा.
First Published :
February 03, 2025, 08:25 IST