Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 11:15 IST
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव का पुलिस लाइन में छुट्टी को लेकर RI (प्रतिसार निरीक्षक) से 15 जनवरी को विवाद हो गया था. मोहित, पुलिस लाइन RI से छुट्टी मांगने गए थे. जहां RI ने उनसे अभद्रता की थी.
चाय बेचते निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव
झांसी में एक नई चाय की दुकान खुली है. चाय की दुकान खुलना कोई अनोखी बात नहीं है, लेकिन अगर कोई इंस्पेक्टर चाय की दुकान खोलता है, तो यह बात चर्चा का विषय बन ही जाती है. जी हां, झांसी में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर मोहित यादव ने एसएसपी के दफ्तर के पास ही चाय की दुकान खोल ली है. आरआई से विवाद के बाद इंस्पेक्टर मोहित यादव को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी गई थी.
नहीं लूंगा सैलरी, चाय बेच कर चलाऊंगा घर
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार का पेट पालने के लिए यह दुकान खोली है. जांच अधिकारी को लिखे पत्र का भी कोई जवाब नहीं मिलता है. मेरा और पत्नी का फोन टेप किया जा रहा है. मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे में कुछ भी हो सकता है. डीआईजी के दफ्तर में मैंने यह एप्लिकेशन दे दी है कि निलंबन अवधि में मैं आधी सैलरी भी नहीं लूंगा. मैं अपना खुद का व्यापार करूंगा. चाय की दुकान से ही घर का खर्च चलाऊंगा.
थाने में फूट फूटकर रोया था इंस्पेक्टर
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव का पुलिस लाइन में छुट्टी को लेकर RI (प्रतिसार निरीक्षक) से 15 जनवरी को विवाद हो गया था. इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया था कि पुलिस लाइन में RI से छुट्टी मांगने गए थे. RI ने उनसे अभद्रता कर प्राईवेट पार्ट पर लात मारकर भगा दिया था. पुलिस लाइन में विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस बुलाई थी जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर नवाबाद थाने पहुंची. यहां शिकायत लिखने के लिए मोहित जमीन पर ही बैठ गए और फूट फूटकर रोने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
Location :
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 11:15 IST
UP पुलिस का इंस्पेक्टर बना चाय वाला, विरोध जताने के लिए SSP दफ्तर के पास खोली दुकान