Last Updated:February 03, 2025, 14:09 IST
आजकल आपको तरह-तरह के ऐसे ट्रीटमेंट मिलेंगे, जो होठों को और ज्यादा मोटे और आकर्षक बना देते हैं. हालांकि आज आपको एक ऐसे जीव से मिलवाएंगे, जिसके होंठ काइली जेनर और किम कार्दिशियन से कहीं से भी कम नहीं हैं.
सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़माने न तो आपके पास जानकारी की कोई कमी है और न ही मनोरंजन की. हर वक्त आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ ऐसा मिलता ही है कि आप उसे ठहरकर देखने लगें. एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो बिल्कुल ही अनोखा है. इसमें आप एक विचित्र जीव से मिलेंगे, जिसके होंठ इंसानों के होंठ से हूबहू मिलते हैं.
आजकल आपको तरह-तरह के ऐसे ट्रीटमेंट मिलेंगे, जो होठों को और ज्यादा मोटे और आकर्षक बना देते हैं. हालांकि आज आपको एक ऐसे जीव से मिलवाएंगे, जिसके होंठ काइली जेनर और किम कार्दिशियन से कहीं से भी कम नहीं हैं. ये वीडियो लोगों के बीच इतना पॉपुलर हो रहा है कि वे ढूंढने लगे कि आखिर ये जीव कौन सा है. क्या आप इसे पहचान पाए?
ये है इंसानी होठों वाला जीव
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जीव के होंठ दिखाई दे रहे हैं. उसके होंठ काफी बड़े और भरे हुए हैं. आप एक बार में देखेंगे तो लगेगा कि ये इंसानों के ही होंठ हैं और इसे बेहद नज़दीक से दिखाया जा रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ये होंठ एक जलीय जीव के हैं, जिसमें बिल्कुल इंसानों की तरह ही दांतों की लाइन भी देखी जा सकती है. यही इसे अलग बना रही है. पहले आप वीडियो देखिए, फिर हम आपको इस जीव का नाम बताएंगे.
What food is this? 😬 pic.twitter.com/lSvy5haZHF
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 1, 2025
पानी में रहने वाली अनोखी मछली
दरअसल ये पानी में रहने वाली एक मछली है, जिसका नाम @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो के साथ पूछा गया था. इसके जवाब में बहुत से लोगों ने इस मछली का नाम ट्रिगरफिश बताया. ये एक खास मछली होती है, जो समुद्र की तलहटी में रहती है. अपने शिकार करने की आदतों की वजह से इसके होंठ चपटे और लगभग इंसानों जैसे होते हैं. इसके दांत भी हमारे जैसे ही होते हैं और इतने तेज़ हैं कि लोहे के कैन को भी काट सकते हैं. वैसे तो ट्रिगरफिश की कम 30-40 प्रजातियां होती हैं लेकिन ज्यादातर के होंठ इसी तरह होते हैं.
First Published :
February 03, 2025, 14:09 IST
किस जीव के हैं ये होंठ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखकर अचंभित हुए लोग