Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 14:05 IST
बलिया जिले के रामपुर उदयभान की रहने वाली वैष्णवी राय कक्षा 6 की छात्रा है. पिछले तीन साल से पंडित राजकुमार मिश्र से संगीत की शिक्षा ले रही है.
मनोज तिवारी के साथ मशहूर वैष्णवी
हाइलाइट्स
- 11 साल की वैष्णवी राय को 'छोटी लता मंगेशकर' कहा जाता है
- वैष्णवी ने 20 से अधिक पुरस्कार जीते हैं
- मनोज तिवारी और गोपाल राय ने भी वैष्णवी की सराहना की है
बलिया. जिले में कोई भी बड़ा कार्यक्रम तब तक अधूरा लगता है जब तक इसमें यह छोटी बच्ची शामिल न हो. जी हां, हम बात कर रहे हैं 11 साल की वैष्णवी राय की, जो अपनी मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीत रही है. लोग उसे प्यार से ‘छोटी लता मंगेशकर’ कहकर बुलाते हैं. जब वह गाना शुरू करती है, तो उसकी सुरों की मिठास में हर कोई झूम उठता है. किसी भी कार्यक्रम में अगर मंच पर वो आ जाए फिर तो दर्शक वहां से हिलने का नाम नहीं लेते.
बलिया जिले के रामपुर उदयभान की रहने वाली वैष्णवी राय कक्षा 6 की छात्रा है. पिछले तीन साल से पंडित राजकुमार मिश्र से संगीत की शिक्षा ले रही है. इतनी कम उम्र में ही उसने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. लिहाजा हर तरफ इनकी गायकी की चर्चा हो रही है.
एक से बढ़ कर एक उपलब्धि
सिर्फ तीन साल में वैष्णवी ने संस्कार भारती, डिबरी फाउंडेशन, बलिया महोत्सव और मध्य प्रदेश महोत्सव जैसे कई बड़े मंचों पर अपनी गायकी का जादू बिखेरा है. अब तक वह 20 से अधिक पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है. उसकी सुरीली आवाज सुनकर लोग अक्सर रुक जाते हैं और मंत्रमुग्ध होकर उसे सुनते हैं. हर कोई उन्हें ‘छोटी लता मंगेशकर’ के नाम से जानता है.
लोगों के दिलों की धड़कन…
वैष्णवी बताती है कि जब लोग उसे ‘छोटी लता मंगेशकर’ कहते हैं तो उसे बहुत गर्व महसूस होता है. उसका सपना भी लता मंगेशकर जैसी महान गायिका बनने का है. उसकी प्रतिभा को मनोज तिवारी और गोपाल राय जैसी जानी-मानी हस्तियों ने भी सराहा है. इतना ही नहीं, वह मशहूर कलाकार आर्यन बाबू के साथ भी मंच साझा कर चुकी है. वैष्णवी राय की यह यात्रा न केवल उसकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि संगीत के प्रति उसकी गहरी समझ और जुनून को भी दिखता है.
Location :
Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 14:05 IST
मिल गई छोटी लता मंगेशकर! अद्भुत है 11 साल की छोटी बच्ची, गाने पर झूमता है शहर