Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 11:10 IST
Ayodhya: अयोध्या के पंडित बताते हैं कि गुप्त नवरात्रों के दौरान पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. ये कुछ चीजें हैं जिनसे साधक को दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
नवरात्रि
हाइलाइट्स
- गुप्त नवरात्रि में तामसिक चीजों से दूर रहें.
- मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की पूजा करें.
- गृहस्थी केवल सात्विक पूजा का पालन करें.
अयोध्या: हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि का पर्व चार बार मनाया जाता है, जिसमें एक शारदीय, दूसरा चैत्र और दो गुप्त नवरात्रि होते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक जगत जननी जगदंबा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है, लेकिन गुप्त नवरात्रि तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए विशेष महत्व रखती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार बीती 30 जनवरी को गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और 7 फरवरी, शुक्रवार को इसका समापन होगा. सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है, वहीं इस पावन समय को लेकर कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जिनका पालन हर किसी को करना चाहिए.
नौ दिन तक करते हैं जप-तप
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और यह नवरात्रि तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए बेहद खास होती है. नौ दिनों तक लोग तंत्र विद्या का जप-तप करते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन इन दिनों कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है.
इन चीजों से बनाएं दूरी
माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की पूजा जरूर करनी चाहिए. इस दौरान पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और तामसिक चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. घर में देवी के रौद्र स्वरूपों की स्थापना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह तंत्र विद्या के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
गुप्त नवरात्रि के दौरान गृहस्थियों को केवल हवन अथवा सात्विक पूजा का पालन करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए और मां दुर्गा के वैदिक मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 11:10 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.