Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 11:12 IST
अमेठी के वीरेंद्र कुमार तिवारी को लोग 'मोछा तिवारी' के नाम से जानते हैं. उन्होंने 20 सालों से अपनी मूंछें नहीं काटी हैं. उनकी मूंछें उनकी पहचान बन गई हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं.
मूंछ वाले शख्स
हाइलाइट्स
- वीरेंद्र तिवारी को 'मोछा तिवारी' के नाम से जाना जाता है
- 20 साल से वीरेंद्र तिवारी ने अपनी मूंछें नहीं काटी हैं
- लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगते हैं
अमेठी: अक्सर लोग अपने अजब गजब शौक के लिए जाने जाते हैं. कोई लंबी दाढ़ी रखता है तो कोई तावदार मूंछों के लिए जाना जाता है. तो कोई लंबे बाल के लिए जाना जाता है. ऐसे ही एक शख्स अमेठी के हैं जिन्हें मास्टर की बात ऐसी नागवार गुजरी की उन्होंने बड़ी तावदार मूंछों को रखने का फैसला कर लिया. लिहाजा 20 सालों से वह अजब गजब शौक रख रहे हैं और वह कभी अपनी मूंछ नहीं काटते हैं और उनकी पहचान भी उनकी मूंछ की वजह से खूब हो गई है.
जी हैं हम बात कर रहे हैं अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के रहने वाले वीरेंद्र कुमार तिवारी की जिन्हें लोग मोछा तिवारी के नाम से ज्यादा जानते हैं. वीरेंद्र तिवारी करीब 20 सालों से यहां अजब गजब शौक रख रहे हैं. कई साल पहले जब वह शुरुआती कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें क्लास के एक मास्टर ने मूंछों पर ताव दे दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी मूंछों को बढ़ाने का फैसला लिया और लगातार वो अपने शौक को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की है और लखनऊ में वह एक कंपनी में नौकरी भी करते हैं.
मूंछों ने बनाई अलग पहचान
लोकल 18 से बातचीत में वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि उनकी पहचान इसी मूंछ के नाम से हुई है. लोग उन्हें उनके नाम से कम मूंछों के वजह से ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह स्कूल पढ़ने जाते थे तब उनकी मूंछ बहुत छोटी थी. लेकिन एक दिन मास्टर ने ताव दे दिया. इसके बाद उन्होंने इस शौक को रख लिया और वह कभी मूंछ को नहीं काटते हैं. आज उनकी पहचान बनी हुई है. जब भी वो घर से बाहर निकलते हैं लोगों की भीड़ लग जाती है. लोग उनके साथ खूब फोटो भी खिंचवाते हैं. सेल्फी लेने वालों की लाइन लगी रहती है.
Location :
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 11:12 IST