Last Updated:January 12, 2025, 11:23 IST
Chinese Oranges Farming: उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में लालिमा लिए हुए संतरे की खेती ने नया आयाम दिया है.बता दें कि यह संतरे न स्वादिष्ट है बल्कि पोषण से भरपूर है. चीनी संतरे की खेती ने किसानों के लिए कमाई के नए रास्ते खोले...और पढ़ें
उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में लालिमा लिए हुए संतरे (राम रंगन या चीनी संतरे) की खेती ने सबका ध्यान खींचा है. आमतौर पर कच्चे संतरे हरे और पके हुए संतरे पीले-नारंगी होते हैं, लेकिन इस बार लालिमा लिए संतरे की खेती ने इसे खास बना दिया है. बता दें कि घर के आंगन या छत के बगीचे में ऐसे नारंगी पेड़ों का गुच्छा हर किसी का मन मोह लेगा और घर की सुंदरता में भी इजाफा करेगा.
दिखने में सुंदर और पोषण में भरपूर
बता दें कि यह विशेष प्रकार का संतरा न केवल अपने आकर्षक रंग और आकार से प्रभावित करता है, बल्कि स्वाद और पोषण में भी बेहतरीन है. संतरे की मिठास और इसके स्वास्थ्य लाभ इसे अनोखा बनाते हैं.
प्रयोगात्मक खेती से मिली अच्छी प्रतिक्रिया
बशीरहाट उपमंडल के हरिशपुर पश्चिमपारा के वार्ड नंबर 16 स्थित प्रभाती नर्सरी में इस खास प्रजाति की प्रयोगात्मक खेती शुरू की गई है. उद्यमी आनंद मंडल ने बताया कि उन्हें इस खेती से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने भविष्य में इसे बड़े पैमाने पर व्यावसायिक रूप से उगाने की योजना बनाई है.
चीनी संतरे के विशेष गुण
चीनी संतरे पकने के दौरान अपना रंग बदलते हैं. जब यह पेड़ पर पूरी तरह से पक जाते हैं, तो इनका रंग पीले से लाल हो जाता है. पेड़ पर पकने के बाद तोड़े गए संतरे मीठे और स्वादिष्ट होते हैं. चीनी संतरे के पेड़ पर दो साल की उम्र में फूल लगने शुरू हो जाते हैं और फल देने लगते हैं.
उत्पादन की समय-सीमा और क्षमता
पहले फूल आने के बाद फल पकने में लगभग 6 महीने लगते हैं. जब पेड़ ढाई साल का हो जाता है, तो इससे 40-45 किलोग्राम फल प्राप्त किए जा सकते हैं. हर साल उत्पादन में वृद्धि होती है. एक पूर्ण विकसित पेड़ से 80-100 किलोग्राम तक फल प्राप्त हो सकते हैं, जबकि अधिक परिपक्व पेड़ से 200-250 किलोग्राम तक संतरे का उत्पादन (Production of oranges) संभव है.
पशुपालकों के लिए खुशखबरी! ये सरकार ₹100 में कर रही पशुओं का बीमा, जानें कैसे करें आवेदन
व्यावसायिक खेती के लिए अपार संभावनाएं
इस खास फल की व्यावसायिक खेती (Commercial farming) के लिए आने वाले दिनों में मजबूत संभावनाएं नजर आ रही हैं. यह खेती किसानों और उद्यमियों के लिए आय का एक बड़ा स्रोत बन सकती है.