प्याज के दाम में आई गिरावट, महंगाई से परेशान खंडवा की गृहिणियों के लिए खुशखबरी, जानिए ताजा रेट?
प्याज के ढेर लगे हैं मंडी में
Khandwa News: खंडवा जिले की ग्रहणियों के लिए महंगाई से राहत की अच्छी खबर आई है. खंडवा मंडी में प्याज की बंपर आवक हुई है ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 20, 2024, 15:35 IST
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा की गृहिणियों के लिए अच्छी खबर खंडवा से आ रही है. इन दिनों खंडवा मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है. यही कारण है कि पिछले 2 महीने से जिस प्याज ने किचन का बजट बिगाड़ दिया था वह अब पटरी पर लौट रहा है खंडवा मंडी में इन दिनों 15 से 20 हजार कट्टे प्रतिदिन प्याज बिकने आ रहा है यही कारण है कि प्याज के दाम लगभग आधे हो गए हैं.
पिछले एक महीने से जो प्याज 50 और 60 रुपए किलो तक बिक रहा था आजकल उसी प्याज के भाव 20 से 30 रुपए किलो हो गए हैं। कारण है कि मंडी में नई प्याज की आवक बढ़ गई है। खंडवा मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार कट्टे प्याज बिकने आ रहा है. नई प्याज आने की वजह से भाव में भारी कमी आई है। प्याज के व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्याज के भाव में और कमी हो सकती है, क्योंकि किसान लगातार प्याज की फसल मंडी लेकर पहुंच रहे हैं. मंडी के अधिकारियों का कहना है कि प्याज की नई फसल पककर तैयार है. भाव ऊंचे होने की वजह से मंडी में प्याज की आवक बढ़ रही है. मंडी में ज्यादा प्याज आने की वजह से भाव में गिरावट हुई है. नया प्याज फुटकर बाजार में 20 से 30 रु किलो तक बिक रहा है. यही प्याज पिछले महीने तक 50 और 60 रुपए किलो बिक रहा था.
अनुमान है कि ज्यादा आवक आने की वजह से प्याज के भाव में और गिरावट हो सकती है.ओ.पी. खेड़े मंडी सचिव ने कहा खंडवा जिले में प्याज की पैदावार खूब होती है. इसलिए एक जिला एक उत्पाद के लिए प्याज को ही खंडवा जिले की मुख्य फसल बनाया गया है. प्याज के भाव की कमी होने की वजह से किचन का स्वाद और जेब की सेहत दोनों में सुधार आएगा.
Editer- Anuj Singh
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:35 IST