Last Updated:January 11, 2025, 20:46 IST
Bhilwara News : प्लांट लवर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राकेश ने लोकल 18 से खासबात करते हुए कहा कि शहर के चित्रकूट धाम में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा भीलवाड़ा फ्लावर शो 2025 का आयोजन किया जा रहा है.
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में राजस्थान प्रदेश की सबसे बड़ी प्लांट प्रदर्शनी लगाई जा रहीं है जो प्लांट लवर सोसायटी द्वारा 10 हजार से अधिक फूलों की प्लांट प्रदर्शनी लगाई जा ररहीं है जिसमें करीब 22 प्रजाति के फूलों पौधे लगाए गए हैं इतना ही नहीं लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए फूलों को आकर्षित झांकी के रूप में सजाया गया है इन फूलों को तितली, मोर व राम मंदिर समेत 14 आर्ट में आकर्षक रूप दिया हुआ हैं.
इसकी खास बात यह हैं कि राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण हो गया है पहली वर्षगांठ को लेकर इस प्रदर्शनी को राम जी की थीम पर लगाया गया है. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों में प्रकृति के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैले. यह प्रदर्शनी अपने आप में राजस्थान की सबसे बड़ी और सबसे पहली साबित हो रही है
प्लांट लवर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राकेश ने लोकल 18 से खासबात करते हुए कहा कि शहर के चित्रकूट धाम में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा भीलवाड़ा फ्लावर शो 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं. इस बार कार्यक्रम की थीम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनका संदेश है. फ्लावर शो में 22 वैरायटी के करीब 10 हजार अधिक पौधे सजाए गए. इसमें गजनिया, गेंदा, गुलदावरी, लिली, डेंटिस्ट कैप्टस सहित नीम, पीपल, बरगद, शमि, मीठा नीम, इमली जैसे वृक्षों के बोन्साई पौधे भी प्रदर्शनी में शामिल किया हैं इनमें से कई सजावटी पौधे पुणे से फ्लावर शो के लिए मंगवाए हैं.
रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
सचिव प्रियंका ने बताया कि फ्लावर शो का आयोजन राम जी की थीम पर आयोजित किया जा रहा है हमें पता था कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को 1 वर्ष पूर्ण हो रहा है इसको लेकर हमने इस बार फ्लावर शो में भगवान राम लला का प्रारूप सहित कई झांकियां लगाई है जो फूलों से सजाई गई है. प्रभु श्री राम प्रकृति , संस्कृति और आध्यात्मिक के प्रतीक माने जाते हैं इसी तर्ज पर हमने भी हमारे मन में यह भाव रखते हुए फ्लावर शो को इस तर्ज पर आयोजित कर रहे हैं यहां पर लोग आ रहे हैं और इस आकर्षक फ्लावर शो का आनंद ले रहे हैं और प्रभु श्री राम के दर्शन भी कर रहे हैं.
फूलों से सजाई आकर्षक झांकियां
अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि प्रकृति-पर्यावरण, अध्यात्म और संस्कृति को प्रतिबिंबित करने और दर्शकों तक संदेश पहुंचाने को लेकर थीम आधारित आर्टिकल्स को प्रदर्शित किया है. सांप सीढ़ी और वैली ऑफ फ्लावर्स के रूप में सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए. राम मंदिर, श्रीराम के धनुष ‘कोदंड़’ सत्य एवं धर्म की विजय को प्रतिबिंबित करते महाभारत के दोनों पक्षों के योद्धाओं के शंखों का प्रदर्शन, हनुमानजी की गदा कौमोदकी, गौ पालन की महत्ता, गतिशीलता की परिचायक घड़ी, सौन्दर्य एवं शांति का प्रतीक तितली, मयूर और हंसों का जोड़ा, प्राचीन परिवहन की प्रतीक बैलगाड़ी, संस्कृति और परम्पराओं की प्रतीक पतंग को प्रदर्शित किया.