नई दिल्ली:
'खोसला का घोसला' (2007), 'लक्ष्य' (2004) और 'जिस्म' (2003) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस करने वाले रणवीर शौरी करीब 25 सालों से एक्टिंग से जुड़े हैं. हालांकि, उनकी लाइफ में हर कदम पर स्ट्रगल रहा है. एक समय तो ऐसा भी आ गया था, जब वो बैंकरप्ट हो गए, पास में पैसे तक नहीं थे, जिससे डिप्रेशन में चल गए थे लेकिन फिर सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और कई बड़े सितारों के साथ काम करने से उनकी जिंदगी बदल गई. रियलिटी शो बिग बॉस OTT 3 से उनका करियर पटरी पर आया. आइए जानते हैं इस टैलेंडेट एक्टर की लाइफ के बारें में.
रणवीर शौरी का करियर
रणवीर शौरी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता केडी शौरी फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन उनसे उनका रिश्ता अच्छा नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने पर उन्हें पिता के नाम का फायदा बिल्कुल भी नहीं मिला, बल्कि इससे नुकसान ही हुआ. उनका बैकग्राउंड जानकर काम देने से लोग कतराया करते थे. खुद के दम पर पहचान बनाना काफी मुश्किल होता है. जालंधर में पैदा हुए रणवीर एक साल की उम्र में ही मुंबई आ गए थे. पिता को देखकर हमेशा क्रिएटिव फिल्ड में जाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वह शुरुआत में म्यूजिक वीडियो बनाना चाहते थे. कभी भी एक्टिंग के बारें में सोचा तक नहीं था, लेकिन फिर वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया और एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मिल गई. फिल्मों से पहले उन्होंने थिएटर में भी काम किया था.
फिल्मों में क्यों आए रणवीर शौरी
रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिता की आखिरी कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. घर बेचने तक की नौबत आ गई थी. मां के निधन से उन्हें झकझोर कर रख दिया था. जिंदगी में कुछ अच्छा नीहं चल रहा था. तब कुछ दोस्तों की सलाह पर फिल्मों में आने की सोची. 2002-2005 की बात है जब उनका अकाउंट पूरी तरह खाली हो गया था.
इस तरह मिली पहचान
साल 2006 में आई 'खोसला का घोसला' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' से उनकी किस्मत बदल गई. दोनों ही फिल्मों से उन्हें रातों-रात पहचान मिल गई. इंडस्ट्री में लोग उन्हें जानने लगे और उनकी लाइफ में काफी चीजें आसान हो गई. अब उन्हें आसानी से काम मिल जाते थे. हालांकि, एक समय उन्हें काम मिलने बंद हो गए थे. जो भी प्रोजेक्ट उन्होंने किए वो रिलीज नहीं हो पा रहे थे. करियर में ऐसा समय आ गया था, जब वो डिप्रेशन में आ गए और सबकुछ छोड़कर अमेरिका जाना पड़ा. इसके बाद उन्हें बिग बॉस के घर में आना पड़ा. बता दें कि रणवीर शौरी की शादी साल 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन से हुई थी, लेकिन 5 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.