Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 13:12 IST
फूल गोभी की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है. हालांकि, इन सब्जियों में रोग और कीट लगने का खतरा अधिक होता है, जिससे किसानों को फसल के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है.
गोभी की फसल हो रही।
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब अपनी आय को दोगुनी करने के लिए सब्जी की खेती करते हैं और सब्जी की खेती करने से किसानों को अच्छा खासा मुनाफा भी होता है. लेकिन इस वक्त बदलते मौसम के कारण सब्जी की फसल में तेजी से रोग भी फैल रहा है. इससे किसान बेहद परेशान हो जाते हैं. फूल गोभी की खेती करने के लिए किसानों को अधिक रुपए की आवश्यकता भी नहीं होती है और कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है, परंतु किसानों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है.
फसल की नियमित निगरानी है जरूरी
किसानों को फसल की नियमित निगरानी करनी चाहिए. अगर शुरूआती दौर में ही कोई लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत अपने नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क करें और कृषि विशेषज्ञ की सलाह पर कीटनाशक का छिड़काव करें, जिससे फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है.
गोभी को नुकसान पहुंचता है सुनहरा कीट
गोभी की फसल में एक कीट जिसके आगे के पंखों पर सुनहरे रंग का धब्बा होता है और यह गोभी की पत्तियों को नुकसान पहुंचाता है. इससे पत्तियों में छोटे छिद्र बन जाते हैं, जिससे पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं.
इन कीटनाशकों का करें इस्तेमाल
वहीं दूसरी और फूल गोभी में झुलसा रोग भी फैल रहा है. जिसको लेकर लोकल 18 से बातचीत करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ सुहेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेनकोजेब 75% का 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें. यह 2.5 किलोग्राम डाइथेन एम-45 या डाइथेन जेड-78 को 1000 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. समय पर सही उपाय करने से किसान अपनी फसल को इन खतरनाक कीटों से बचा सकते हैं और अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 13:12 IST
फूल गोभी के लिए दुश्मन बना ये सुनहरा कीट, पल भर में खराब कर देता है फसल