Last Updated:February 01, 2025, 08:30 IST
Budget 2025: बजट वाले दिन अक्सर लोग शेयर बाजार में पैसा गंवाते हैं इसलिए 3 मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को अहम सुझाव दिए हैं.
हाइलाइट्स
- बजट वाले दिन शेयर बाजार में हड़बड़ी से बचें.
- इंडिया VIX पर नजर रखें और वॉलेटिलिटी पर ध्यान दें.
- निवेशक स्टॉप लॉस को अनिवार्य रूप से रखें.
How to commercialized connected Budget Day 2025: आम आदमी के साथ-साथ बजट, शेयर बाजार के लिए बड़ा इवेंट होता है. क्योंकि इसमें होने वाली आर्थिक घोषणाओं से निवेशकों को आगे की राह मिलती है. अगर सरकार बजट में कुछ ऐसे ऐलान करती है जिससे निवेशकों को निराशा हो तो मार्केट गिरने में देर नहीं करता है. अक्सर आपने देखा होगा कि बजट वाले दिन पहले बाजार चढ़ता है तो बाद में गिर जाता है, वहीं, पहले गिरता है तो फिर ऊपर चला जाता है. ऐसी स्थिति में निवेशकों व ट्रेडर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.
बजट वाले दिन बाजार में वित्तमंत्री के भाषण के दौरान अस्थिरता चरम पर रहती है. ऐसे में निवेशकों को VIX (वॉलेटिलिटी इंडेक्स) पर जरूर ध्यान रखना चाहिए. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स ने बजट के दिन बाजार में ट्रेड कैसे करें, इस पर निवेशकों को काम की सलाह दी है.
सुदीप शाह, एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड ने कहा:
बजट के दौरान निफ्टी या सेंसेक्स की हर गतिविधि पर रिक्शन देने के लालच से बचें. शेयरों में खरीदी तब ही करें जब एक अच्छी तेजी सुनिश्चित हो. इस दौरान बार-बार ट्रेड लेने से बचें
शेयर बाजार ट्रेडिंग और निवेश के लिए पूरे सालभर खुला रहता है, इसलिए बजट वाले दिन कोई हड़बड़ी ना दिखाएं. अपनी पूंजी की सुरक्षा पर फोकस करें. क्योंकि, अगर निवेश करने में गलती होती है तो तगड़ा नुकसान हो सकता है.
रीति के छाबड़ा, फाउंडर, ट्रेड डेल्टा की सलाह:
आमतौर पर, हाई VIX (वॉलेटिलिटी इंडेक्स) डेरिवेटिव ट्रे़डर्स और ऑप्शन सेलर्स के लिए एक आदर्श स्थिति बनाता है जो बाजार में आने वाली अस्थिरता से अधिकतम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. हालाँकि, 17-18 के लेवल का VIX घाटे का सौदा साबित हो सकता है. चूंकि, बजट वाले दिन बाजार में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है इसलिए ‘इंडिया विक्स’ पर नजर रखना जरूरी हो जाता है.
पल्लवी गांधी, एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, क्रेडिट ब्यूरो ने कहा:
बजट वाले दिन बाज़ार में अत्यधिक अस्थिरता हो सकती है, इसलिए स्टॉप लॉस अनिवार्य रूप से रखें. पैसा बनाने के लिए खासकर उन क्षेत्रों पर नज़र रखें जहां सरकारी सब्सिडी की घोषणा की गई है. इन शेयरों में फायदा होगा और ये तेजी से पलट सकते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 08:30 IST