Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 15:03 IST
खादी महोत्सव में कन्नौज के पारंपरिक इत्र की महक ने लोगों को दीवाना बना दिया है. गुलाब, बेला और मिट्टी से बने ये खास इत्र अब बरेली में भी आसानी से उपलब्ध हैं. व्यापारियों के मुताबिक 200 रुपये में मिलने वाले इन श...और पढ़ें
खादी महोत्सव बरेली.
हाइलाइट्स
- बरेली में महकी कन्नौज के इत्र की खुशबू.
- खादी महोत्सव में बढ़ी कन्नौज के इत्र की मांग.
- गुलाब, बेला और मिट्टी के इत्र से महकी नाथ नगरी बरेली.
बरेली: क्या आप भी इत्र के शौकीन हैं और बरेली में रहते हैं? तो यह खबर खास आपके लिए है. अब नाथ नगरी बरेली में भी कन्नौज के मशहूर इत्र की खुशबू महकने लगी है. बिशप मंडल कॉलेज ग्राउंड में खादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जहां उत्तर प्रदेश और देशभर से कई नामी व्यापारी अपने उत्पाद लेकर पहुंचे हैं. कन्नौज के इत्र व्यापारी विजेंद्र कुशवाहा की दुकान पर आपको कन्नौज का खास और फेमस इत्र मिल जाएगा.
आपको बता दें कि कन्नौज जिले को इत्र की नगरी भी कहा जाता है. कन्नौज पारंपरिक इत्र के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के इत्र की खुशबू कई किलोमीटर तक फैलती है. यह इत्र प्राकृतिक फूलों, जड़ी-बूटियों और मिट्टी से बनाया जाता है. अब यही इत्र बरेली के लोगों को भी आसानी से उपलब्ध होगा.
अब नाथ नगरी में मिलेगा कन्नौज का इत्र
जी, हां बिल्कुल ठीक सुना आपने नाथ नगरी बरेली में अब आपको कन्नौज के फेमस इत्र की सुगंध भी मिलेगी. बरेली के बिशप मंडल कॉलेज के पास लगी विजेंद्र कुशवाहा की दुकान पर आपको कन्नौज के सभी फेमस इत्र मिलेंगे. अगर आप भी फेमस इत्र लेना चाहते हैं तो यहां आकर ले सकते हैं. दुकान सुबह 10:00 बजे से रात 10 बजे तक खुलती है, यहां पर आपको मात्र ₹200 की कीमत में 10 इत्र की शीशी मिलेगी जिसकी सुगंध आपको सुगंधित कर देगी.
कई खास प्रकार के इत्र है उपलब्ध
दुकानदार बताते हैं कि उनके यहां पर कन्नौज के स्पेशल गुलाब, बेला और सबसे खास कन्नौज की मिट्टी का इत्र भी उपलब्ध है. इसके अलावा उनके यहां पर शबामा का इत्र भी मिलता है. यहां मिलने वाले सभी प्रकार के इत्रों की कीमत बराबर ही है.
ग्राहकों का क्या है कहना
विजेंद्र के यहां आने वाले ग्राहकों ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया की यहां मिलने वाले इत्र की खुशबू काफी सुगंधित करने वाली होती है. खास कर यहां मिलने वाला मिट्टी का इत्र हम लोगों को काफी पसंद आता है. बताया की यहां मिलने वाला इत्र इतना अनोखा और खास है कि ऐसा इत्र नाथ नगरी बरेली में कहीं नहीं मिलता है. इसलिए दूर दूर से लोग इस इत्र को खरीदने उनकी दुकान पर आते हैं.
Location :
Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 15:03 IST
बरेली में मिलेगा कन्नौज का इत्र. मिट्टी के इत्र से महका बरेली का बाजार.खादी महोत्सव में मिलेगा आपको कन्नौज का फेमस इत्र.