Last Updated:January 20, 2025, 17:12 IST
Indore Latest News: एमपी के इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां बहन-भाई मिलकर खूब पैसा कमाते थे और लग्जरी लाइफ जी रहे थे. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो रुपए कमाने का ट्रिक जानकर हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते...और पढ़ें
रिपोर्ट: मिथलेश गुप्ता
इंदौर. चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत हम सबने बचपन से सुनी है, लेकिन आज हम आपको चोर चोर सगे भाइयों की कहानी बताएंगे. दोनों सगे भाई अपने रिश्तेदारों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. रिश्तेदारों के इस चोर गिरोह ने इंदौर में एक दो नहीं बल्कि 18 वारदातों को अंजाम दिया है. कई बार पकड़े जाने के बाद जेल जाते है और छूटते ही फिर से चोरी के काम में लग जाते है. इस चोर गिरोह को पुलिस ने एक बार फिर पकड़ा है और इनसे चोरी का 3 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है. इतना ही नहीं दोनों के साथ चोरी के प्लान में बहन भी शामिल थी. कौन है ये रिश्तेदार चोर आइए जानते हैं.
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की वजह से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे थे. पिछले दिनों कनाडिया इलाके में कई फ्लैट में चोरी करने वाले गिरोह के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे, इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरोह के मुखिया जीतू उर्फ छित्तू की पहचान कर उसे बाणगंगा इलाके के उसके घर से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने अपने भाई राकेश और रिश्तेदार, अजय, राकेश मेहरा और हरीश के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके पास से चोरी किए जेवरात और चोरी के रुपयों से खरीदी 2 बाइक बरामद की है.
गांव में टशन से घूमता था पूर्व प्रधान, अचानक पहुंची महिला SDM, सबकुछ कर दिया तहस-नहस
इस चोर गिरोह से पुलिस ने 5 थाना क्षेत्र कनाडिया, तिलक नगर, विजय नगर, खुड़ैल और एरोड्रम थाना क्षेत्र की चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. यह गिरोह बड़ी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. चोरी की प्लानिंग जीतू की बहन के घर बैठकर की जाती थी. वारदात को अंजाम देने यह गिरोह मुख्य रास्ते की जगह खेत-खेत जाता था, ताकि इनकी पहचान न हो सके. लेकिन लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा की नजर से ये नहीं बच सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चोरी की वारदातों से आए रुपए से इन बदमाशों ने दोपहिया वाहन खरीदे थे. इन वाहनों की किश्ते चुकाने के लिए भी चोरी ही कर रहे थे. इस बार पुलिस ने इन्हें लंबे समय के लिए जेल भेजने की योजना बनाई है.
Location :
Indore,Indore,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 17:12 IST
बहन-भाई बार-बार खरीदते थे गाड़ियां, जीते थे लग्जरी लाइफ, तरीका जान पुलिस हैरान