बहराइच कुत्ते के अटैक 7 घायल!
बहराइच: जिले की तहसील मिहीपूर्वा के फारेस्ट क्षेत्र से लगे गांवो में बाघ, तेंदुआ नहीं, बल्कि कुत्ता अब लोगों पर अटैक करने लगा है. शुक्रवार सुबह 3 गांवों में कुत्तों ने बच्चों और वृद्ध समेत 7 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर दिया गया था. कुत्ते के हमले के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.
जंगली जानवरों के बाद अब कुत्तों का हमला
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे हुए ब्लॉक मिहिपुरवा गांव है. यहां के गांवों में अक्सर बाघ, तेंदुआ और मगरमच्छ का हमला होता रहता है, लेकिन अब कुत्ते भी गांव के लोगों पर हमला करने लगे हैं. जंगल से सटे कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझरा के इन 7 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. 40 वर्षिय मायावती पत्नी मतन और छोटकन पुत्र मक्का पर शुक्रवार सुबह कुत्ते ने घर के सामने हमला कर नोच डाला है.
जानें कौन-कौन हुआ घायल
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरगिट्टी बाजार निवासी रोहित उम्र 8 वर्ष पुत्र राम निवास, जनमेजय 17 वर्ष पुत्र मुनीम पोरवाल, अंजलि 4 वर्ष पुत्री संजय और दीपक 10 वर्ष पुत्र सर्वेश पर हमला कर घायल कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के मझरा गांव मीनाक्षी 75 वर्षिय पत्नी हिरवन पर भी कुत्ते ने हमला किया. सभी को परिवार के लोग सीएचसी ले गए. यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इमरजेंसी के डॉक्टर मनोज चौधरी द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया.
घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र घायल लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुत्ते काटने जैसी छोटी सी समस्या का निदान बहराइच के मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पा रहा है. यह बहुत ही अफसोस जनक बात है. गंभीर हालत बताते हुए हम लोगों को लखनऊ रेफर किया जा रहा है. लखनऊ जाना हमारी मजबूरी है. हमारे बच्चे कैसे बचेंगे.
वहीं, प्राथमिक उपचार करने वाले इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात, डाक्टर मनोज चौधरी का कहना है कि सर्जन को दिखवा दिया गया है. सभी ग्रेट 3 और ग्रेट 4 के पेशेंट थे. इसलिए इनको लखनऊ रेफर किया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि 7 लोगों में से सभी को रेफर कर दिया गया है. क्या सभी गंभीर मरीज थे.
Tags: Bahraich news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 09:32 IST