हाइलाइट्स
बांका के अमरपुर में एक ही परिवार के पां लोगों ने खाया सल्फास. सल्फास खाने के बाद तीन लोगों की मौत, दो की हालत बेहद गंभीर.
आशीष रंजन/बांका. बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में अहले सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां ए ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया जिनमें से तीन की मौत हो गई है. दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक दबाव में था और कर्ज देने वाले लगातार वसूली के लिए परेशान कर रहे थे. हालांकि, मामले में अभी पुलिस की जांच जारी है. .
बताया जा रहा है कि कन्हैया महतो ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसमें कन्हैया महतो उनकी पत्नी गीता देवी और पुत्र धीरज कुमार की इलाज के क्रम में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में मौत हो गई. वहीं दो बच्चे बेटी सविता और बेटा राकेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक कन्हैया महतो ई रिक्शा चलाने का काम करता था और कई जगह से उसने लोन लिया हुआ था. इसको लेकर लोन देने वाले ग्रुप लोन के लोग लगातार उसे पर दबाव बन रहे थे.
कहा जा रहा है कि कन्हैया महतो आर्थिक दबाव में था और कर्ज देने वाले लोग लगातार पैसे वसूली को लेकर तंग कर रहे थे. इसको लेकर पूरे परिवार के साथ कन्हैया महतो ने सल्फास की गोली खा ली जिसमें तीन लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Tags: Bihar latest news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:39 IST