Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख नजदीक आ रही है और धीरे-धीरे सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद अब बांग्लादेश ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश ने अपनी टीम का कप्तान नजमुल हसन शांतो को बनाया है जबकि शाकिब अल हसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शाकिब संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण बैन झेल रहे हैं। शाकिब के अलावा लिटन दास को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
(खबर अपडेट की जा रही है।)