हाइलाइट्स
शादी के पांच दिन पहले युवक के लापता होने से टेंशन में परिवारवाले. युवक की बाइक और हेलमेट मिला, अपहरण या अनहोनी की आशंका. शादी का कार्ड कार्ड बांटने और खरीदारी के लिए निकला था युवक.
जमुई. युवक सौरभ कुमार की शादी 26 नवंबर को जमुई जिले के गिद्धौर थाना इलाके पहाड़पुर गांव की एक लड़की से तय हुई है. 26 नवंबर को होने वाली शादी की रस्म 24 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस बीच लड़का अचानक लापता हो गया है. शादी वाले घर से लड़के के गायब हो जाना दोनों परिवार और रिश्तेदारों को परेशानी में डाल दिया है. खुद की शादी के लिए सामान की खरीदारी और रिश्तेदारों के यहां कार्ड बांटने घर से निकला सौरभ के घर नहीं लौटने से परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. लड़के लापता या घर नहीं लौटने से परेशान पिता ने जमुई के खैरा थाना में आवेदन देकर यह जानकारी दी है कि उसे फोन कर यह धमकी दी गई थी कि जहां बेटे की शादी तय किए हैं, वहां शादी मत कीजिए. परिवार ठीक नहीं है और आपका बेटा जमुई आएगा तो उसे उठा लेंगे, उसको जान से मार देंगे. आवेदन में यह भी बताया गया है कि इसी तरह की धमकी उसके बेटे को भी दूसरे नंबर से फोन कर दी गई थी.
जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के गंगटा थाना इलाके के महुली गांव का रहने वाला 26 वर्षीय सौरभ कुमार अपनी शादी का सामान खरीदने और निमंत्रण कार्ड देने के लिए बाइक से जमुई आया था. परिवारवालों के अनुसार, बीते बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे जमुई शहर केमहिसौरी इलाके में वह अपने बहनोई के घर पहुंचा. इसके बाद रात 9 बजे वह बाइक से ही अपनी बड़ी बहन खैरा थाना इलाके के दाबिल गांव के लिए निकला. लेकिन, वह अपनी बहन के घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल बंद हो गया. परिवारवालों ने जब काफी खोजबीन की तब कहीं पता नहीं चला, गुरुवार की सुबह उसकी बाइक दाबिल गांव के मुख्य सड़क मोड पर एक यात्री शेड के पास खड़ी मिली, जिसमें उसका हेलमेट भी टंगा था. यात्री शेड के किनारे खड़ी बाइक और उसे पर लगी हेलमेट को देख परिवार वाले किसी अनहोनी और अपहरण की आशंका से परेशान हैं.
पिता से यह पूछे जाने पर की क्या किसी से दुश्मनी है, इस पर सौरभ के पिता मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया था कि तुम सौरभ की शादी वहां नहीं करो, वह परिवार ठीक नहीं है, अगर शादी करोगे तो जमुई आने पर आपके पुत्र को उठा लेंगे और जान से मार देंगे. यही धमकी सौरभ के नंबर पर भी फोन कर दूसरे मोबाइल से दी गई थी की शादी करोगे तो अंजाम बुरा होगा. इस मामले में परेशान पिता ने खैरा थाना में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है, खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है, वहीं एसडीपीओ सतीश सुमन ने जानकारी दिया कि इस मामले को गंभीरता से पुलिस देख रही है खैरा पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया है।
Tags: Bihar transgression news, Bihar News
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:07 IST