Last Updated:January 12, 2025, 10:40 IST
Multibagger Stock : टॉस द कॉइन के शेयर में पिछले कारोबारी सत्र यानी 10 जनवरी को भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यह शेयर सुबह 830 रुपये पर खुला और 11:10 बजे पांच फीसदी की तेजी के साथ 883.35 रुपये पर पहुंच गया.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से गिरावट के दौर से गुजर रहा है. 10 जनवरी को भी सेंसेक्स 241 अंक नीचे गिरा. पिछले एक महीने में सेंसेक्स 3900 अंक गिर चुका है. निफ्टी 50 भी 1100 अंक टूटा गया. शेयर बाजार हिचकोले खा रहा है. एक दिन ऊपर जाता है तो अगले ही दिन गिर जाता है. इसने निवेशकों का ऊहा-पोह में डाल दिया है. बाजार में आई इस अस्थिरता के बीच भी कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. चेन्नई की मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन के शेयर ने पिछले लगभग एक महीने में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह शेयर सिर्फ एक महीने में 143% से अधिक का रिटर्न दे चुका है.
टॉस द कॉइन के शेयर में पिछले कारोबारी सत्र यानी 10 जनवरी को भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यह शेयर सुबह 830 रुपये पर खुला और 11:10 बजे पांच फीसदी की तेजी के साथ 883.35 रुपये पर पहुंच गया. टॉस द कॉइन शेयर ने 17 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में एंट्री की थी. लिस्टिंग के दिन ही इस शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी लगभग दोगुनी कर दी थी.
एक महीने में चार गुना रिटर्न
टॉस द कॉइन का आईपीओ 10 दिसंबर, 2024 को ओपन हुआ था और 12 दिसंबर तक इसमें बोलियां लगी थीं. 17 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग 182 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 363 रुपये पर हुई. इसके बाद से यह शेयर लगातार अपर सर्किट में रहा.
कंपनी का काम और सफलता की वजह
टॉस द कॉइन एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी टेक कंपनियों के लिए ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइन और सोशल मीडिया कैंपेन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है. 2020 में स्थापित इस कंपनी ने अपनी बेहतरीन रणनीतियों और सेवाओं के दम पर कम समय में निवेशकों का भरोसा जीता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)