पटना: बिहार की सियासत में चर्चाओं का दौर जारी है। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आज बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से मुलाकात की है। ये मुलाकात लालू यादव के घर पर हुई है। एनडीए से दूरी बढ़ने के बाद पशुपति पारस की महागठबंधन से नजदीकियां बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले मकर संक्रांति के भोज पर लालू भी पारस के घर गए थे।
मुलाकात पर सामने आया RJD सांसद संजय यादव का बयान
इस मुलाकात पर आरजेडी सांसद संजय यादव का बयान सामने आया है। संजय यादव ने कहा, 'पशुपति कुमार पारस और प्रिंस पासवान के साथ लालू यादव की मुलाकात हुई है। दरअसल लालू यादव उनके घर मिलने गए थे, आज पशुपति कुमार उनसे मिलने आए। यह शिष्टाचार मुलाकात है।'
संजय ने कहा, 'पशुपति कुमार पारस महागठबंधन का हिस्सा होंगे या नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे। पशुपति कुमार पारस एक अनुभवी राजनेता हैं। वह किसी भी गठबंधन के साथ रहें, गठबंधन को फायदा होगा।'
सम्राट चौधरी द्वारा लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद के आरोप लगाने पर क्या बोले संजय?
संजय ने कहा, 'सम्राट चौधरी शीशे के सामने खड़ा होकर देखें और जवाब दें। सम्राट चौधरी की मां ने चुनाव नहीं लड़ा? उसके भाई राजनेता नहीं हैं? परिवार के सभी सदस्य राजनीति में है? सम्राट चौधरी तेजस्वी के सामने खड़ा होने के बराबर नहीं हैं।'
संजय ने कहा, 'सम्राट चौधरी की जो भी पहचान हुई है, वह राजद के कारण हुई है, बीजेपी के कारण नहीं। सम्राट जिनके साथ अभी घूम रहे हैं, उनके बारे में भी कहते थे कि उनके दिमाग की हालत खराब हो चुकी है। विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी से काफी वरिष्ठ हैं, उसके बावजूद भी सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार ज्यादा पूछते हैं।'
उन्होंने कहा, 'किसी भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हों, वह लालू ऑफ स्कूल के छात्र रहे हैं। लालू यादव के बिना बिहार में किसी नेता की पहचान नहीं होती है।'