बिहार के सीतामढ़ी में मुखिया की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पहले किया पीछा, फिर किया मर्डर

2 days ago 1
mukhiya shot dead in Sitamarhi Bihar miscreants chased and shot him- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के सीतामढ़ी में भयावह घटना देखने को मिल रही है। दरअसल यहां एक मुखिया की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है। बता दें कि यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पास घटित हुई है। मुखिया अपने परिवार के साथ अपने क्रेटा कार से सीतामढ़ स्थिति अपने आवास पर आ रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार अपराधियों ने मुखिया का पीछा किया और फिर मौका देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मृतक मुखिया का नाम मधुरेंद्र कुमार उर्फ मु्न्ना मिश्रा है, जो सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया हैं। मुन्ना मिश्रा की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान सदरन डीएसपी रामकृष्ण भी घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी ने इस दौरान बताया कि प्रथम दृश्यता पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पोस्ट ऑफ ऑक्युरेंस पर गई है। बता दें कि मुन्ना मिश्रा पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। मुन्ना मिश्रा के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके पूरे गांव और पंचायत में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि पुलिस की इस मामले में कहना है कि आगे की जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले बिहार के भोजपुर में भी हत्या की घटना देखने को मिली थी। यहां एक 24 साल के लड़के की हत्या कर दी गई थी। लड़के की हत्या उस वक्त की गई, जब वह अपने बुलेट पर सवार होकर अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया। बता दें कि घटना शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर बस स्टैंड की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है।

(रिपोर्ट-सौरभ)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article