Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 18:54 IST
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 2015 के बाद नर्स ग्रेड ए और स्टाफ नर्स ए ग्रेड कर्मियों की फर्जी बहाली का खुलासा हुआ है. मुंगेर में 20 फर्जी परिचारिकाओं पर केस दर्ज हुआ है।
![बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी बहाली का बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी बहाली का बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-NDA-MP-11-2025-02-31cdc85344faa516d23ac5adc2c609b8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी बहाली के बड़े मामले का खुलासा हुआ है.
हाइलाइट्स
- बिहार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी को लेकर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा.
- बिना जॉइनिंग लेटर के ही नौकरी कर रहे लोग, मुंगेर में 20 पर केस दर्ज.
- 15 दिनों में रिपोर्ट नहीं आई तो सिविल सर्जन पर भी होगी कार्रवाई.
पटना. बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 2015 के बाद नर्स ग्रेड ए और स्टाफ नर्स ए ग्रेड कर्मियों की फर्जी बहाली के मामले का खुलासा होने से हड़कंप मचा है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग ने जॉइनिंग लेटर नहीं दिया इसके बाद भी जिला में स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली कर दी गयी. हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी कार्रवाई का हवाला दे रहे हैं. लेकिन फर्जी तरीके से वेतन मद में जा रहे पैसे की वसूली कैसे होगी, यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. पढ़ें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग में फर्जी बहाली के मामले का खुलासा तब हुआ जब डायरेक्टर इन चीफ नर्सिंग विपिन कुमार ने बिहार के सभी सिविल सर्जन और चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी कि विभाग द्वारा जॉइनिंग लेटर नहीं देने के बावजूद कई जिलों में और अस्पताल में परिचारिका श्रेणी ए और स्टाफ नर्स ग्रेड में फर्जी अभ्यर्थियों की बहाली कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग में सभी सिविल सर्जन को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सिविल सर्जन पर हो सकता है एक्शन
इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट नहीं आती है तो कार्रवाई की जद में जिलों के सिविल सर्जन भी आएंगे. अब ऐसे में जब स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ विपिन कुमार खुद स्वास्थ्य विभाग में फर्जी बहाली के मामले का खुलासा कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लाजिमी हैं. न्यूज़ 18 को मिली जानकारी के अनुसार जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन को दिए गए निर्देश के बाद कई फर्जी परिचारिकाओं और स्टाफ नर्स ने नौकरी छोड़ दी है और वह फरार हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को आगाह किया है कि 15 दिनों के अंदर अगर रिपोर्ट नहीं आई तब सिविल सर्जन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
मुंगेर में शुरू हुआ एक्शन
मुंगेर के सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद मुंगेर जिले में 20 फर्जी परिचारिकाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर वेतन वसूली की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अब सवाल यह है कि बिहार के अन्य जिलों के सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग के निर्देश को क्यों नहीं मान रहे हैं.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 18:54 IST