Last Updated:February 05, 2025, 20:42 IST
Delhi exit poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के आसार हैं. 10 में से ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. अरविंद केजरीवाल को झटका लग सकता है. यह केजरीवाल के लिए एक साफ संदेश भी है.
हाइलाइट्स
- एग्जिट पोल सच हो गए तो साफ है कि अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगेगा.
- दिल्ली को एक मॉडल स्टेट के रूप में पेश कर रहे थे, अब किस आधार पर मांगेंगे वोट.
- कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसने सारे समीकरण बदले हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं. अब तक आए 10 एग्जिट पोल में से ज्यादातर ने बीजेपी को भारी जीत मिलती दिखाई है. कुछ एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर भी इशारा कर रहे हैं, और कुछ में दोनों के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. हम आपको सारे एग्जिट पोल के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आप समझ जाएंगे कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है. साथ ही ये भी बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल के लिए ये किस तरह का संकेत है.
कौन एग्जिट पोल किस पार्टी को दे रहा कितनी सीटें
एग्जिट पोल सच हुए तो…
1. अगर एग्जिट पोल सच हो गए तो साफ है कि अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि वे दिल्ली को एक मॉडल स्टेट के रूप में पेश कर रहे थे. यहीं की योजनाओं का जिक्र कर उन्होंने पंजाब में सरकार बनाई. हर जगह वह दिल्ली की योजनाओं का गुणगान किया करते थे. लेकिन अब वही दिल्ली में नहीं चला.
2. संदीप दीक्षित ने भी एक संकेत दिया. उन्होंने कहा, जिस कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसने सारे समीकरण बदले हैं. आप अगर सारे समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं तो फिर आदमी कहीं भी जा सकता है. इससे साफ है कि केजरीवाल ने कांग्रेस से दोस्ती न करके बड़ी भूल कर दी है.
3. अरविंद केजरीवाल को अब नई तरह से रणनीति बनानी होगी. जिस तरह उन पर शराब घोटाले का दाग लगा, उसने उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब अरविंद केजरीवाल को क्लीन पॉलिटिक्स की वह छवि फिर बनानी होगी, जिसके दम पर वे सबसे अलग होने का दावा करते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 20:42 IST