Last Updated:January 20, 2025, 14:23 IST
आपने कभी न कभी कपल्स को आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हुए देखा होगा लेकिन शायद ही कभी जंगल के राजा और रानी के बीच नाराज़गी का नज़ारा देखने को मिला हो. चलिए आपको आज एक ऐसा ही वीडियो दिखाते हैं.
आमतौर पर हम जब भी शेर का नाम लेते हैं तो एक ऐसा जानवर हमारे ज़ेहन में आता है, जो बेखौफ है और खूंखार है. सोचिए, ऐसे जानवर अपने जोड़े को सुरक्षित करने के लिए क्या नहीं कर जाते होंगे. अगर आप सोचते हैं कि जंगल में रहने वाले जानवरों की ज़िंदगी आसान है, तो आप गलत हैं. अगर हमें अपनी तरह की समस्याएं झेलनी होती हैं तो उन्हें भी हर वक्त अपने हिस्से का संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि इनकी ज़िंदगी में भी कभी-कभी कुछ मज़ेदार हो ही जाता है.
आपने कभी न कभी कपल्स को आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हुए देखा होगा लेकिन शायद ही कभी जंगल के राजा और रानी के बीच नाराज़गी का नज़ारा देखने को मिला हो. अगर वो अपने पर आ जाए तो शेर को भी डरा सकती है. इसी बात की तस्दीक करने वाला एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. इसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
जंगल के राजा को सिखाया सबक
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी आराम से सो रही है. वहीं पीछे से शेर दबे पांव उसकी ओर बढ़ रहा है. जैसे ही उसे शेर के आने का एहसास होता है, वो झट से जाग जाती है उसके ऊपर तेज़ी से झपट पड़ती है. शेर पहले तो सामना करने के मूड में होता है लेकिन जल्दी ही हार मान लेता है और शांत हो जाता है. इस तरह का वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि शेरनी कितने भयानक मूड में है क्योंकि उसे नींद से जगा दिया गया है.
How NOT to aftermath up a lioness.
: Joshua Loonkushu pic.twitter.com/JadrSZWeUl
— Wonder of Science (@wonderofscience) January 19, 2025
लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है – ‘एक शेरनी को कैसे नहीं जगाना चाहिए?’ वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है. उन्होंने इस पर कई दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – वो क्या समझ रहा था कि आगे क्या होगा? एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘मतलब किसी भी महिला को नहीं जगाना चाहिए?’
First Published :
January 20, 2025, 14:23 IST
'बीवी को जगाया, तो शेर भी नहीं बच पाया', जो हुआ, बस मज़ा आ गया!