पटना. दानापुर के फुलवारी शरीफ थाना के पास मंगलवार देर शाम एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. यहां एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल साहस दिखाते हुए आग बुझाई और घायल युवक को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान औरंगाबाद निवासी मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने घटना का जो कारण बताया है वह काफी हैरान करने वाला है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद नसीम का फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर की रहनेवाली अपनी पत्नी से जुड़े विवाद को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, कार्रवाई में देरी से नाराज होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. इस घटना ने थाना परिसर में हड़कंप मचा दिया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत आग बुझाने के बाद स्थिति को संभाला और नसीम को पहले पटना एम्स ले जाया गया, जहां से मरीज की गंभीरता को देखते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा के PMCH रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जांच के लिए FSL की टीम भी बुलाई गई. फुलवारी शरीफ अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने कहा है कि औरंगाबाद के रहनेवाले मो नसीम पारिवारिक डिप्रेशन में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा लिया. इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है और FSL की टीम से जांच कार्य जा रहा है. इस घटना के बाद नसीम की शिकायत पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही आत्मदाह जैसे कदम उठाने से बचने और कानूनी प्रक्रियाओं पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है.
वहीं, मामले में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि मोहम्मद नसीम ने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और थाना की तरफ दौड़ लगा दी, पुलिस ने देखा और तुरंत आग बुझाकर उसे अस्पताल भेजा. इस मामले में प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि पत्नी से लगभग 9 से 10 सालों से ससुराल जाने को लेकर विवाद चल रहा था. पत्नी काई बार ससुराल गई और फिर भागकर मायके चली आई. ससुराल ले जाने के लिए नसीम हमेशा प्रयास करता, लेकिन वह नहीं जा रही थी और लगातार मायके मे रह रही थी. बीच-बीच में एक दो बार अपने ससुराल गई, लेकिन फिर भागकर मायके चली आई.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद नसीम का ससुराल और उसकी पत्नी का मायका फुलवारी शरीफ के भूसौला दानापुर में है. इस वजह से मोहम्मद नसीम अपने ससुराल अपनी पत्नी को लेने बार-बार आता था और थाने में भी शिकायत करता था, ताकि उसकी पत्नी उसके साथ जा सके. लेकिन वह नहीं जाती थी इसकी वजह से वाह डिप्रेशन में था. थाना से भी सुनवाई नहीं हो रही थी यही कारण उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.
Tags: Bihar transgression news, Bihar News
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:16 IST