Last Updated:January 19, 2025, 14:11 IST
Bahraich Tiger Attack: यूपी का बहराइच जनपद सुर्खियों में लगातार बना हुआ है. कभी भेड़ियों का हमला, कभी बाबा सिद्दिकी मर्डर तो कभी मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन में युवक की गोली मारकर हत्या. इस समय एक बार फिर बहराइच में एक बुजुर्ग को बाघ ने...और पढ़ें
बाघ हमले में बुजुर्ग की मौत!
बहराइच: यूपी का बहराइच जनपद बीते कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है. कभी आदमखोर भेड़ियों के हमले, कभी बाबा सिद्दीकी मर्डर तो कभी दुर्गा मूर्ति विसर्जन में युवक की गोली मारकर हत्या की वजह से बीते 1 साल से चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में अब एक बार फिर यूपी का बहराइच जनपद बाघ के हमले से चर्चा में फिर आया है. यहां बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बाघ ने बुजुर्ग के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. वहीं, 12 घंटे बाद शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ.
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में सुजौली रेंज आता है. यहां क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव निवासी शिवधर चौहान (65) पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में 12 घंटे बाद जंगल के किनारे बरामद हुआ. शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया.
जंगल के किनारे मिला क्षत-विक्षत शव
पूरा मामला बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज की है. यहां ग्रामीण राजपाल चौहान ने बताया कि मृतक जंगल से सटे हुए अपने खेत की रखवाली करने गया था. देर रात जब वह घर वापस नहीं लौट तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लोगों ने सुबह उसकी तलाश शुरू की तो जंगल के किनारे शव क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा मिला. घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है.
राजपाल चौहान ने बताया कि बाघ ने ग्रामीण को खेत से जंगल में घसीट ले गया. लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं, सूचना के बाद पूर्व प्रधान मटेही अचल राना, ग्राम प्रधान रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सुजौली पुलिस मौके पर पहुंचे और परिवार से बात चीत की. इसके बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गए.
ग्रामीणों में है दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सावधान और सतर्क रहने के हिदायत दी. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी गई. . घटनास्थल समेत आसपास के गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि बीते दिन पहले वन विभाग ने ककरहा रेंज से एक तेंदुए को रेस्क्यू किया था. इसके बाद बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हुई है.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 14:07 IST
बुजर्ग को खेतों से खींचकर ले गया यह खूंखार जानवर, शव देख लोगों ने पकड़ा माथा