Last Updated:January 18, 2025, 15:48 IST
Free Driving License: बुरहानपुर की यह पहल महिलाओं के लिए एक सकारात्मक कदम है. पिक लाइसेंस योजना न केवल महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के महत्व को भी बढ़ावा देगी.
जानकारी देते एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाओं के लिए एक नई और उपयोगी योजना शुरू की गई है. अब जिले के यातायात थाने में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को निशुल्क पिक लाइसेंस जारी किए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और सड़क पर सुरक्षित वाहन चालन सुनिश्चित करना है.
क्या है पिक लाइसेंस योजना?
यह योजना महिलाओं को मुफ्त में लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करने के लिए शुरू की गई है.महिलाएं आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ यातायात थाने में आवेदन कर सकती हैं. सभी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पिक लाइसेंस जारी किया जाएगा. यह लाइसेंस टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों वाहनों के लिए मान्य होगा.
योजना का उद्देश्य
बुरहानपुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए यातायात पुलिस ने यह पहल की है.महिलाओं को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण देने के बाद लाइसेंस जारी किया जाएगा.इस योजना के जरिए महिलाएं स्वतंत्र रूप से वाहन चला सकेंगी और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होंगी.
कैसे करें आवेदन?
यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो निम्न प्रक्रिया का पालन करें:
बुरहानपुर के कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित यातायात थाने में जाएं.
आवश्यक दस्तावेज जमा करें:
आधार कार्ड.
दो पासपोर्ट साइज फोटो.
आवेदन पत्र.
लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करें:
पहले आपका लर्निंग लाइसेंस बनाया जाएगा.
इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और प्रशिक्षण के आधार पर आपको पिक लाइसेंस दिया जाएगा.
एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार का बयान
लोकल 18 की टीम से बातचीत में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि यह योजना महिलाओं को सड़क सुरक्षा में सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. महिलाएं अब बेझिझक लाइसेंस बनवाने के लिए यातायात थाने आ सकती हैं.लाइसेंस मिलने के बाद महिलाओं को सड़कों पर वाहन चलाने में आसानी होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगी.
योजना के लाभ
महिलाओं को लाइसेंस के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.लाइसेंस मिलने के बाद महिलाएं नियमों के साथ सुरक्षित वाहन चलाएंगी.यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी.प्रशिक्षित वाहन चालकों के कारण सड़क हादसों में कमी आने की संभावना है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 15:48 IST
बुरहानपुर में महिलाओं के लिए खास पहल, थाने पर फ्री में बनेगा पिक लाइसेंस