Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 23, 2025, 14:52 IST
Sukanya Samriddhi Yojana : आज सुकन्या समृद्धि योजना के 10 साल पूरे हो गए हैं. इस योजना का अंबाला में भी हजारों लोग लाभ उठा रहे हैं. इस योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 ज...और पढ़ें
प्रधानमंत्री की कन्याओं के लिए चलाई गई योजना को हुए 10 साल, लाभार्थी बोले यह योज
अंबाला. आज सुकन्या समृद्धि योजना के 10 साल पूरे हो गए हैं. इस योजना का अंबाला में भी हजारों लोग लाभ उठा रहे हैं. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं का खाता खुलवाया जा सकता है, जिससे बेटियों को काफी लाभ मिलता है. योजना के लाभार्थियों के परिजन सरकार के इस कदम का आभार व्यक्त कर रहे हैं और इसे बेहद कल्याणकारी मान रहे हैं.
हरीश कुमार गोंदर, असिस्टेंट डायरेक्टर, हरियाणा सर्किल अंबाला ने लोकल 18 को बताया कि अब तक पूरे हरियाणा में 8 लाख 42 हजार 574 सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं. इन खातों में 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर जमा की जाती हैं. योजना का आरओपी 8.02 प्रतिशत है.
खाता खोलने के लाभ
हरीश कुमार ने बताया कि इस योजना में बच्ची के 18 वर्ष पूरे होने पर हायर एजुकेशन के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं. विवाह के समय भी इस अकाउंट की मैच्योरिटी की जा सकती है. हरियाणा सर्कल अंबाला मंडल के सीनियर सुपरिटेंडेंट विजय कुमार ने बताया कि अंबाला मंडल में यमुनानगर, पंचकूला और अंबाला जिले शामिल हैं. इस योजना को 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से लॉन्च किया था. यह स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज देती है और एक साल में 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.
टैक्स फ्री लाभ और डाकघरों में उपलब्धता
इस योजना में जमा किया गया पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री है. साथ ही यह योजना सभी डाकघरों में लागू है. अंबाला मंडल में अब तक 1 लाख 16 हजार 500 सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं. योजना के लाभार्थी के परिजन, नवीन ने सरकार की योजना पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इसे एक बेहद कल्याणकारी योजना बताते हुए अन्य लोगों से अपील की कि वे भी इस योजना का लाभ उठाएं. यह योजना आर्थिक रूप से मजबूत करने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया.
First Published :
January 23, 2025, 14:52 IST