Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 02, 2025, 15:53 IST
Crop Damage: बैंगन की खेती से किसानों को खासा मुनाफा कमाने का अवसर मिलता है. लेकिन इस फसल में कीड़े लगने से किसानों के लिए बहुत परेशानी हो रही है. इसको लेकर कृषि विशेषज्ञ ने जिले के किसानों को सलाह दी है.
बैगन में कीटों का प्रकोप
हाइलाइट्स
- बैगन की फसल में बढ़ा कीटों का प्रकोप
- कृषि विभाग ने बताए कीट प्रबंधन के उपाय
- दवाइयों का छिड़काव कर करें कीटों से बचाव
राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले में किसानों के द्वारा बैगन की खेती की जा रही है,बैगन की खेती में कीटों का प्रकोप दिखाई दे रहा है,विभिन्न प्रकार के किट बैगन की फसल में लगे हुए हैं,जिसके कारण किसानों को नुकसान हो रहा है,वही कृषि विभाग ने कीट प्रबंधन को लेकर कई उपाय बताएं हैं,जिन उपायों को करने से किसान कीटों के प्रकोप से बच सकते हैं.
कीट के प्रकोप से किसानों को परेशानी
बैंगन की फसल लेकर किसान अच्छा खासा मुनाफा कर रहे हैं, बैगन की विभिन्न प्रकार की किस्म जिले में लगी हुई है लेकिन बैंगन की फसल में कीटों का प्रकोप दिखाई दे रहा है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विशेषज्ञों ने दी सलाह
वहीं इसको लेकर राजनांदगांव कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉक्टर बीरेंद्र अनंत ने लोकल 18 को बताया कि बैगन में भी खास कर जो सकिंग पेस्ट है, जिसमें वाइट फ्लाईट और अन्य कीटों का प्रकोप दिखाई देता है. इसके साथ ही हॉपर और माइट्स का भी प्रकोप इसमें दिखाई देता है. माइट्स के लिए हम स्पैरो साइफन करके दवा माइटी साइड का प्रयोग करके इसके प्रकोप से बचा जा सकता है. हॉपर और व्हाइट फ्लाइ के लिए भी विभिन्न प्रकार के दावों का छिड़काव किया जा सकता है और कीटों का प्रकोप से बचा जा सकता है.
कीटों का प्रकोप दिखाई देने पर करें दवाइयों का छिड़काव
लक्षण दिखाई देने पर प्रति एकड़ खेत में 200 से 250 लीटर पानी में 150 मिलीलीटर लेम्ब्डा- साइलोंथ्रिन 4.9 सी.एस या फिर देहात कटर 5-10 मिली प्रति 15 लीटर पानी या फिर फलूंबेंड़ामाइड 480 एस.सी 5 मिलीलीटर प्रति 15 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करने से इन कीटों से छुटकारा मिलता है।
बैगन की फसल को विभिन्न कीटों द्वारा पहुंचाया जाता है नुकसान
बैगन की फसल में विभिन्न प्रकार की कीटों का प्रकोप होता है जिसमें माहो,मकड़ी,तना छेदक,फल छेदक,थ्रिप्स और विभिन्न प्रकार के की बैगन की फसल में होते हैं,समय पर इनका प्रबंधन से फसल को कीटों की प्रकोप से बचाया जा सकता है।
Location :
Rajnandgaon,Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
February 02, 2025, 15:53 IST
बैंगन के पौधे के लिए खतरनाक है ये निशानी, दिखते हीं करें ये उपाय