Last Updated:January 12, 2025, 10:58 IST
Board Exam Tips: अमेठी जिले के सभी ब्लॉकों के जितने भी इंटर कॉलेज हैं उसमें अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को जो बोर्ड परीक्षा के छात्र हैं, उन्हें इस सुविधा का लाभ निशुल्क रूप से दिया जाएगा. छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक...और पढ़ें
आदित्य कृष्ण अमेठी: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अमेठी जिले में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और उन्हें परीक्षा में कोई समस्या और असुविधा न आए, इसके लिए एक नई पहल प्रशासन की तरफ से की गई है. विद्यार्थी अब अपना कन्फ्यूजन दूर कर सकते हैं और उन्हें किसी भी विषय में कोई समस्या आ रही है कोई सवाल समझ नहीं आ रहा है या फिर किसी सवाल के उत्तर पाने में विद्यार्थी असक्षम साबित हो रहे हैं, तो उनकी पूरी मदद कंट्रोल रूम के जरिए जारी नंबर से की जाएगी. अलग-अलग विषय वार विशेषज्ञों के नंबर जारी किए गए हैं.
अमेठी जिले के सभी ब्लॉकों के जितने भी इंटर कॉलेज हैं उसमें अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को जो बोर्ड परीक्षा के छात्र हैं, उन्हें इस सुविधा का लाभ निशुल्क रूप से दिया जाएगा. छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि में अपने किसी भी कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं. सुविधा का लाभ सिर्फ अमेठी के विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा. क्योंकि जो नंबर जारी हुआ है वह अमेठी के विद्यार्थी इस्तेमाल कर सकेंगे .
इन विषय के विशेषज्ञों के जारी हुए नाम और नंबर
माध्यमिक शिक्षा परिषद अमेठी की तरफ से जारी किए गए नंबर में मनोविज्ञान के शिक्षक आशीष श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 9919427271 संस्कृत के विशेषज्ञ डॉक्टर फूल कली गुप्ता मोबाइल नंबर 98078 36516. गणित विषय के विशेषज्ञ अनिल कुमार राबिया मोबाइल नंबर 9454 3861 61 हिंदी विषय के विशेषज्ञ शैलेश पांडे 8932 967466 अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ बृजेंद्र सरोज मोबाइल नंबर 94 50047 079 इतिहास विषय के विशेषज्ञ महेंद्र विक्रम मोबाइल नंबर 7007337161 भूगोल विषय के विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपम पांडे मोबाइल नंबर 95182346 73 समाजशास्त्र के विशेषज्ञ 9935 9566 39 रसायन विज्ञान के विशेषज्ञ अनुराग मिश्रा मोबाइल नंबर 9793128509 के साथ गृह विज्ञान की विशेषज्ञ डॉक्टर रूबी सिंह मोबाइल नंबर 8004797551 का मोबाइल नंबर जारी किया गया है इन नंबर पर सुबह 10रू00 बजे से शाम 5 बजे तक फोन कर विद्यार्थी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
वहीं यूपी बोर्ड की एक छात्रा ने बताया कि इससे कहीं ना कहीं हम सबको मदद मिलेगी कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो कोचिंग पढ़ने में असक्षम होते हैं और उनके पास पैसे नहीं होते तो वह अपनी तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते यदि कोई कंफ्यूजन होगा तो इस पहल से अच्छी तरीके से दूर हो सकेगा यह बहुत ही अच्छी पहल है और टीचर भी हमें अच्छे से समझा देंगे.