Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 10:46 IST
Galentines Day 2025: गैलेंटाइन्स डे महिलाओं के लिए अपनी सहेलियों के साथ दोस्ती सेलिब्रेट करने का खास मौका है. इसकी शुरुआत 2010 में टीवी शो ‘Parks and Recreation’ के कैरेक्टर लेस्ली नोप ने की थी. ब्रंच, मूवी मैर...और पढ़ें
![भाई, वैलेंटाइन डे तो सुना है, लेकिन गैलेन्टाइन डे क्या है? जो 13 फरवरी को है भाई, वैलेंटाइन डे तो सुना है, लेकिन गैलेन्टाइन डे क्या है? जो 13 फरवरी को है](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/images-2025-02-07T104015.112-2025-02-61f5f5e805d45987b36fa3e7c963ef48.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
गैलेंटाइन डे
हाइलाइट्स
- गैलेंटाइन्स डे महिलाओं की दोस्ती का जश्न है.
- यह दिन 'Parks and Recreation' शो से प्रेरित है.
- सेलेना गोमेज़ और जेनिफर एनिस्टन ने गैलेंटाइन्स डे मनाया.
Galentines Day 2025: कुछ ही दिन में वेलेंटाइन डे’ आना वाला है. इसको लेकर कई लोग बहुत एक्साइटेड हैं. हाल ही में सेलेना गोमेज़ और जेनिफर एनिस्टन की गैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेशन में मुलाकात हुई. जिसके बाद कई लोग सोच रहे हैं कि वेलेंटाइन डे के बारे में तो सुना है कि वेलेंटाइन या गैलेंटाइन्स डे क्या है? अगर आप को भी नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं…
बता दें कि ‘गैलेंटाइन्स डे’ का—वो खास मौका जब महिलाएं अपनी सबसे प्यारी, सबसे सच्ची और सबसे मजेदार दोस्तों के साथ जश्न मनाते हैं. अगर आपको लगता है कि ये कोई पुरानी परंपरा है, तो जरा रुकिए! ये मस्त आइडिया आया था एक सुपरहिट अमेरिकन टीवी शो ‘Parks and Recreation’ की लीड कैरेक्टर लेस्ली नोप के दिमाग से. 2010 में जब उसने अपनी सहेलियों के साथ ब्रंच किया और इसे ‘गैलेंटाइन्स डे’ नाम दिया, तब किसे पता था कि ये मस्ती भरा फिक्शनल सेलिब्रेशन हकीकत में पूरी दुनिया में धूम मचाएगा.
अब सवाल उठता है—गैलेंटाइन्स डे मनाया क्यों जाता है? भाई, दोस्ती भी तो प्यार जितनी ही जरूरी होती है. वो दोस्त जो हमारे हर मूड को समझती हैं, जो हमारी बेवकूफियों पर भी हंसती हैं और मुश्किल वक्त में हमें सहारा देती हैं—उनके लिए एक दिन तो बनता है ना. ये दिन सिर्फ सिंगल रहने वालों का नहीं, बल्कि हर उस इंसान का है जो अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करना चाहता है.
कैसे मनाएं गैलेंटाइन्स डे?
अब जब तय हो गया कि ये दिन मनाना है, तो चलिए कुछ मजेदार आइडियाज पर बात कर लेते हैं:
ब्रंच पार्टी: अपनी गर्ल गैंग को इकट्ठा करो और अपने पसंदीदा कैफे में बढ़िया ब्रंच का मजा लो.
मूवी मैराथन: लड़कियों वाली मस्ती वाली मूवी लगाओ, पॉपकॉर्न बनाओ और पुरानी यादों को ताजा करो.
स्पा डे: घर पर ही फेशियल, मैनीक्योर-पैडीक्योर और रिलैक्सिंग म्यूजिक के साथ खुद को और सहेलियों को स्पेशल फील कराओ.
कला और क्राफ्ट: अगर आपमें क्रिएटिविटी कूट-कूटकर भरी है, तो साथ में पेंटिंग करो, टी-शर्ट्स डिजाइन करो या फिर अपने लिए कोई खास ज्वेलरी बनाओ.
स्ट्रॉन्ग वाइब्स: कोई डांस क्लास, योगा सेशन या सेल्फ-डिफेंस क्लास जॉइन करो और अपने अंदर की पावरफुल महिला को महसूस करो.
घाव हो या गठिया, सब ठीक हो जाएगा! बस सुबह खाली पेट चबाएं ये चीज, ताजगी और फुर्ती से भर जाएगा शरीर
तो आखिर क्यों खास है गैलेंटाइन्स डे?
गैलेंटाइन्स डे हमें याद दिलाता है कि प्यार सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है. दोस्ती भी उतनी ही खूबसूरत होती है और इसका जश्न मनाना भी उतना ही जरूरी है.
First Published :
February 07, 2025, 10:46 IST