Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 12:01 IST
Bhagalpur Aaj ka Mausam: मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज करीब 12 डिग्री तक न्यूनतम तापमान जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 25 डिग्री रहने वाला है. बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. सू...और पढ़ें
मौसम
भागलपुर में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह में ठंड तो 10 बजते ही आसमान में धूप खिल उठते हैं. वहीं फिर शाम होते ही शहर कोहरे की चादर से लिपट जाता है. बीच बीच में सूर्य की लुका छिपी होते रहती है.
जिले के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगी. आज की बात करें तो तेज हवा से ठंड में कमी नहीं होगी. सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ रहेगा. 3 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल रही है. मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज करीब 12 डिग्री तक न्यूनतम तापमान जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 25 डिग्री रहने वाला है. बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. सूर्य की लुका छिपी चलती रहेगी. अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. सुबह की आद्रता की बात करें तो 90% तक रहने वाली है. अब मौसम में पूरी तरीके से बदलाव देखने को मिल रहा है. बदलते मौसम में हेल्थ का अधिक से अधिक ध्यान रखना सबसे अधिक जरूरी है.
जानें कैसी है भागलपुर की हवा
मौसम के अनुसार हवा की भी गुणवत्ता में भी बदलाव आए हैं. अभी यहां की हवा ऑरेंज जॉन में चली गई है. अब हवा धीरे धीरे खराब होने लगा है. कहीं के हवा की गुणवत्ता 250 है तो कंही 269 के करीब पहुंच गया है. अब कचहरी चौक का 250 तो मायागंज का 269 के करीब चला गया है. यानी कि हवा की गुणवत्ता अब ऑरेंज जॉन में चला गया है. दोनों जगहों पर ऑरेंज जॉन में हवा की गुणवत्ता आ गई है. पिछले दिनों हवा की गुणवत्ता रेड जॉन चली में गई थी. जो खतरनाक था. लेकिन एक बार फिर सुधार हुआ है. नमी अधिक रहने के कारण धूल कण नीचे ही घूमते रहते हैं. इसलिए हवा की गुणवत्ता बिगड़ जाती है. लेकिन अभी सुधार देखने को मिल रही है. लेकिन मास्क का प्रयोग जरूर करें तो सेहत पर असर पड़ने की संभवाना कम है. 300 के पार करते ही रेड जोन में पहुंच जाता है इलाका. अब ठंड बढ़ने के साथ साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता चला जाएगा.
फसलों की सिंचाई करे
वहीं मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में आवश्यकता अनुसार आप अपने फसलों की सिंचाई कर सकते हैं.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 01, 2025, 12:01 IST