Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 14:27 IST
New Rule In Hanumangarhi Temple : प्रयाग महाकुंभ में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धालुओं की भीड़ बसंत पंचमी तक बनी रहेगी. इस बीच हनुमानगढ़ी मंदिर...और पढ़ें
भक्त
हाइलाइट्स
- हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के नियम बदले गए.
- श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण नए बैरिकेड लगाए गए.
- बसंत पंचमी तक अयोध्या में भीड़ बनी रहेगी.
अयोध्या : लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान करने के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालु रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर की ओर जा रहे हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाली बसंत पंचमी तक अयोध्या श्रद्धालुओं से खचा खच भरा रहने वाला है. प्रयागराज के महाकुंभ को देखते हुए योगी सरकार ने पहले ही अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका जताई थी. लेकिन इतनी भीड़ देखने के बाद प्रशासन के पसीने छूट चुके हैं. हनुमानगढी पर सैकड़ों सीढ़ियां चढ़ने के बाद श्रद्धालु मंदिर के परिसर में पहुंचते हैं ऐसे में बुजुर्ग और बच्चे को कोई आसुविधा न हो इसको ले करके विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
हनुमानगढी मंदिर के बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं और इसके साथ ही मंदिर के गर्भ ग्रह की क्षमता के अनुसार ही श्रद्धालुओं को मंदिर परिषर में प्रवेश दिया जा रहा है. और दर्शन पूजन के उपरांत उन्हें निकास द्वार से निकलते हुए फिर कतारबद्ध श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. हनुमानगढी पर जगमोहन मार्ग को श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण बंद कर दिया गया है.
इस कारण लिया गया फैसला
हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि लगातार अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए हम लोगों ने ऐसा फैसला लिया है कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन पूजन करने में कोई असुविधा न हो. इसको लेकर पहले आगे से दर्शन होता था अब थोड़ा पीछे से दर्शन होता है. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है. किसी प्रकार कोई दिक्कत नहीं है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 14:27 IST