Last Updated:February 01, 2025, 14:29 IST
ममता कुलकर्णी पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. क्यों उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ संन्यास धारण किया. क्या वजह थी कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने का फैसला किया. क्या वो वाकई में एक संन्यासी हैं? कहीं भगवा वस्त्...और पढ़ें
नई दिल्ली. 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, जिन्होंने हाल ही में महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा ने महामंडलेश्वर की पदवी दी थी. उनका महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद किन्नर अखाड़ा और साधु संतों में ऐसा घमासान शुरू हुआ कि अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को पद से हटाकर निष्कासित कर दिया. सिर्फ 7 दिनों में ममता से पद ले लिया गया. पद से हटने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संन्यास लेने के बाद वेदों और शास्त्रों पर सवाल हुए तो उन्होंने अपने जवाब से लोगों को हैरान कर दिया.
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की प्रमुख बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में एक्टिंग किया और ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘बाजी’ (1995), और ‘चाइना गेट’ (1998) जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं. वह उस दौर की लीड एक्ट्रेसेस में से एक थीं और अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस छवि के लिए लोकप्रिय थीं.
ममता कुलकर्णी ने कब लिया संन्यास?
90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के जब संन्यासी बनने की खबर आई, तो हर कोई हैरान था. फिर महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि ली तो हर किसी के मन में सवाल उठने लगा. इतना ही साधु संत भी कहने लगे थे कि कोई एक दिन में साधु-संन्यासी नहीं बन जाता. सवाल उठने लगे क्या ममता कुलकर्णी वाकई में एक संन्यासी हैं? कहीं भगवा वस्त्र एक ड्रामा तो नहीं? क्या ममता कुलकर्णी को सच में शास्त्रों का ज्ञान है? क्या उन्होंने असल में तपस्या की है? इन सारे सवालों का जवाब एक्ट्रेस इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में देने वाली हैं.
फिल्मों में वापस लौटेंगी ममता कुलकर्णी?
दरअसल, ममता कुलकर्णी इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचीं, जहां रजत शर्मा के तीखे सवालों का सामना किया. शो के कुछ प्रोमो वायरल हो रहे हैं. आध्यात्मिकता को अपनाने के अपने फैसले के बाद, एक्ट्रेस ने फिल्मों में वापस न लौटने की बात भी कही और इसे ‘पूरी तरह से असंभव. बताया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं फिल्मों में फिर से काम करने की कल्पना भी नहीं कर सकती. अब यह मेरे लिए बिल्कुल असंभव है,’
आलथी-पालथी मार किया गलत मंत्रोच्चार, हुईं ट्रोल
वायरल वीडियो में जब उनके संन्यास लेने के बाद वेदों और शास्त्रों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने आंखे बंद कर आलथी-पालथी मारी और मंत्रोच्चार करने लगी. हालांकि, उन्होंने जो मंत्रोच्चार किया वो गलत था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.
ममता कुलकर्णी के संन्यास को लेकर विवाद
ममता ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा को गहराई से संतोषजनक बताया. हालांकि, ममता के आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने के कुछ दिनों बाद ही, उन्हें किन्नर अखाड़ा से निष्कासित कर दिया गया. उनकी नियुक्ति ने अखाड़ा के भीतर कई लोगों की आपत्तियों को जन्म दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किन्नर अखाड़ा के संस्थापक अजय दास का आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ मतभेद था, जिसमें उन्होंने त्रिपाठी को पद से हटाने की चेतावनी दी थी. इसके जवाब में, लक्ष्मी नारायण ने एक नई विवाद को जन्म दिया, यह दावा करते हुए कि दास के पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 14:29 IST