India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। इस सीरीज में जहां एक ओर टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि लंबे समय से चला आ रहा सूखा इस बार खत्म किया जाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। अगर आप आंकड़ों पर एक नजर डालेंगे तो तस्वीर साफ हो जाएगी।
पहली बार साल 1981 में वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया था भारत दौरा
इंग्लैंड की टीम ने पहली बार साल 1981 में भारत का दौरान वनडे सीरीज के लिए किया था। उस वक्त भी अंग्रेजों को हार का मुंह देखकर वापस जाना पड़ा था। तब भारत ने तीन मैचों की सीरीज के दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया था, वहीं इंग्लैंड को एक मैच में जीत मिली थी। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम साल 1984 में फिर से भारत आई तो इस बार वे सीरीज जीतने में कामयाब रहे। तब पांच मैचों की सीरीज हुई थी और इंग्लैंड ने चार मैच जीतकर अपनी बादशाहत दिखाई थी। लेकिन तब से लेकर अब तक इंग्लैंड भारत में पहली सीरीज जीतने के लिए तरस रहा है।
साल 2002 के बाद से इंग्लैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज बराबर भी नहीं कर पाई है
साल 1984 के बाद जब 1993 में फिर से इंग्लैंड की टीम भारत आई तो सीरीज बराबरी पर छूटी, ऐसा ही कुछ साल 2002 में भी हुआ था। उसके बाद सीरीज जीत की बात तो दूर की है, इंग्लैंड की टीम सीरीज बराबर भी नहीं करा पाई है। भारत ने हर सीरीज अपने नाम की है। साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे सीरीज भारत में हुई थी। तब तीन मैचों की सीरीज के दो मैच भारत ने जीते और एक मैच में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज
अब तीन मैचों की सीरीज का मंच फिर से तैयार है। जो चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले हो रही है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। जहां एक ओर टीम इंडिया इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी, वहीं इंग्लैंड सालों बाद सीरीज जीत का इरादा जरूर रख रही होगी, लेकिन इंग्लैंड के लिए हर बार की तरह इस बार भी उनके लिए आसान नहीं होने वाला। देखना होगा कि पहले मैच में कौन सी टीम भारी पड़ती है, पहले ही मैच में सीरीज का हल्का सा आइडिया लग जाएगा।
यह भी पढ़ें
नागपुर में दिखता है विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा, दोनों ने मिलकर ठोके हैं इतने रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के चौथे संस्करण की शुरुआत इस देश के दौरे से करेगी, शेड्यूल का हुआ ऐलान