Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 10:38 IST
Maha Shivratri 2025 Upaay: महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई सारे उपाय करेंगे, लेकिन आज हम देवघर के विशेषज्ञ से जानें कि भोलेनाथ कैसे प्रसन्न होंगे.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की षोंडशॉपचार विधि से करनी चाहिए पुजा आराधना
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी।
- भगवान शिव की पूजा षोडशोपचार विधि से करें।
- रात के चार प्रहर में शिव पूजा अत्यंत शुभ।
देवघर. शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से करने पर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में और रात के चार प्रहर में भगवान शिव की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा किस विधि से करनी चाहिए.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत में बताया कि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनके प्रिय पुष्प और भोग अर्पित करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस दिन रात्रि जागरण की भी परंपरा है. रात के चार प्रहर में भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं.
पूजा की विधि
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा षोडशोपचार विधि से करनी चाहिए. इस विधि में देवी-देवताओं को 16 वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. सबसे पहले स्नान कर व्रत का संकल्प लें और भगवान शिव का आह्वान करें. फिर भगवान शिव को आसन दें, उनके चरणों को गंगाजल से धोएं, और उनके सिर पर जल अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें, फिर दूध, दही, घी, मधु, और शक्कर अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव को वस्त्र, चंदन का लेप, अक्षत, पुष्प, बेलपत्र और नैवेद्य अर्पित करें.
षोडशोपचार विधि के बाद
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि पूजा के बाद भगवान शिव को धतूरा और मदार के पुष्प अर्पित करें. भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पित करें. कम से कम 108 बेलपत्र अर्पित करें. इस विधि से पूजा करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 10:38 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.