Last Updated:February 06, 2025, 10:36 IST
KL Rahul vs Rishabh Pant : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी संजय बांगर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए. राहुल ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में अ...और पढ़ें
![पहले वनडे में किसे मिलेगा मौका? पहले वनडे में किसे मिलेगा मौका?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/kl-rahul-and-rishabh-pant-2025-02-0a9b289ae9a144e963e1a5a1ae595475.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कौन होगा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपर ऋषभ पंत या केएल राहुल
हाइलाइट्स
- केएल राहुल को ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
- संजय बांगर ने राहुल के प्रदर्शन की तारीफ की.
- पंत और राहुल को एक साथ खिलाना सही नहीं.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले वनडे में बतौर विकेटकीपर किसे प्लेइंग इलेवन में जगह देगा इसे लेकर चर्चा जोरों पर है. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक अपनी राय रख रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि केएल राहुल को तीन वनडे सीरीज में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बांगर ने कहा कि राहुल ने बल्लेबाज या विकेटकीपर के रूप में ज्यादा गलतियां नहीं की हैं लिहाजा पंत को बाहर रखना चाहिए.
केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच किसी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए इसे लेकर की बहस जारी है. 2023 में पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल पहली पसंद बन गए थे लेकिन अब बात बदल चुकी है. पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद अच्छी वापसी की है. बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब बल्लेबाजी की थी.
बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो केएल राहुल ने न केवल बल्लेबाज के रूप में बल्कि विकेटकीपर के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. 2023 विश्व कप में उनके द्वारा पकड़ी गई कुछ कैच और उनकी कीपिंग कमाल थी. इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत का खेल काफी रोमांचक करने वाला है लेकिन फिलहाल मुझे लगता है कि टीम राहुल के साथ शुरुआत करेगी.”
पंत के लिए जडेजा जगह बनाना मुश्किल कर देते हैं
संजय बांगर ने यह भी कहा कि पंत और राहुल को एक साथ टीम में खिलाने का विचार सही नहीं है. उन्होंने महसूस किया कि पंत का बाएं हाथ का बल्लेबाज होना उनके पक्ष में काम कर सकता है, लेकिन जब तक टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, तब तक इसकी ज्यादा जरूरत नहीं होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 10:36 IST