Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 06, 2025, 10:32 IST
Delhi Exit Poll 2025 Public Opinion: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल की हर कोई चर्चा कर रहा है. कोई केजरीवाल तो कोई प्रवेश वर्मा का सपोर्ट कर रहा है. जानिए लोकल 18 से बात करत हुए जनता क्या बोली.
Exit Poll Delhi 2025: एग्जिट पोल के नतीजों पर भीड़ते नजर आए दिल्ली के लोग
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव पर एग्जिट पोल में तीखी बहस.
- कुछ लोग भाजपा तो कुछ AAP की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.
- CM पद के लिए प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल का नाम चर्चा में.
Delhi Exit Poll 2025 Public Opinion: दिल्ली चुनाव के लिए कल का मतदान हो चुका है. देर शाम को जब एग्जिट पोल सामने आए. इन एग्जिट पोल ने दिल्ली चुनाव के मतदान के बाद एक नई जंग छेड़ दी. जहां एक तरफ कुछ एग्जिट पोल बीजेपी को 40 से अधिक सीटें दिखा रहे थे, वहीं कुछ एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनवा रहे थे.
लोकल 18 की टीम ने इसी एग्जिट पोल पर जनता की राय मांगी. पूछा कि वो किसको CM देखना चाहते हैं. चलिए जानते हैं जनता क्या-क्या बोली.
दिल्ली एग्जिट पोल पर तीखी बहस
दिल्ली के रहने वाले 6 लोगों के ग्रुप से लोकल 18 ने बात की. सर्वेश ने कहा, ‘ शाम को जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं, वह बिल्कुल सही है. सरकार इस बार भाजपा की आने वाली है.’ उनके दोस्त हसमुख दिन खान ने कहा, ‘यह एग्जिट पोल कई जगहों पर तो आम आदमी पार्टी की बहुमत वाली सरकार भी बना रहे हैं, इसलिए इन एग्जिट पोलों का कुछ भी विश्वास नहीं करना चाहिए.’
AAP vs BJP पर बोले लोग
राम यादव ने तो प्रवेश वर्मा के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. उनका कहना था कि इस बार भाजपा सरकार बनाएगी और CM प्रवेश वर्मा बनेंगे. वहीं हीरालाल, अरुण गुप्ता इन सब लोगों का कहना था कि जो ट्रेंड एग्जिट पोल पर दिख रहा है, वह उससे सहमत नहीं है. उन्हें लगता है कि यह ट्रेंड एक-दो दिन में चेंज होगा और जब नतीजे सामने आएंगे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के इस टेलर की तो मौज है! राहुल गांधी समेत कई नेताओं के सिलते हैं कपड़े, इलेक्शन के दिनों में कमाते हैं छप्परफाड़
दिल्ली का CM चेहरा कौन?
दिल्ली के रहने वाले कमलेश कुमार चौधरी का कहना था कि कई नाम CM की दौड़ में हैं. पहले तो उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बीजेपी बनाएगी. उसके बाद जैसी ही उन्होंने प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी का नाम लिया तो उनके पास खड़े उन्हीं के एक साथी हसमुख दिन खान ने कहा कि मनोज तिवारी को कौन सीएम बना सकता है.
इसके बाद उनके दोस्त ने इस बात को काउंटर करते हुए कहा कि यदि पंजाब में भगवंत मान सीएम बन सकते हैं, तो यहां पर मनोज तिवारी CM क्यों नहीं बन सकते हैं. हालांकि, अरुण गुप्ता और हीरालाल का कहना था कि इस बार भी CM अरविंद केजरीवाल ही होंगे और सरकार आम आदमी पार्टी की ही आने वाली है.
First Published :
February 06, 2025, 10:32 IST